Asia Cup 2023: 10 टीमों के बीच क्वालिफाई जंग शुरू, जीतने वाली टीम भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में होगी शामिल

0
186
Asia Cup 2023 Qualifying battle begins between 10 teams, winning team will be included in India-Pakistan group latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। Asia Cup 2023 की तैयारी शुरु हो चुकी है। आज से शुरु हुए ACC Premier Cup क्वालिफाई मुकाबलो में एशिया महाद्विप के 10 देशों की टीमें इस क्वालिफाई स्टेज में हिस्सा लेंगी। नेपाल में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में एशिया की 10 उभरती हुए टीमों को शमिल किया जाएगा। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल समेत फाइनल जीतने वाली टीम को Asia Cup 2023 में जगह दी जायेगी। अंतिम विजेता को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में रखा जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट की टॉप तीन टीमों को एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के लिए क्वालिफाई किया जाएगा।

SL vs IRE 1st Test: Sri Lanka ने आयरलैंड को एक पारी और 280 रन से दी करारी शिकस्त

10 टीमों के बीच होंगे 24 मुकाबले

18 अप्रेल से 1 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की 10 टीमें 2 ग्रुप में विभाजित होंगी। ग्रुप-ए में साउदी अरब, ओमान, नेपाल, कतर और मलेशिया को शामिल किया गया है। वहीं, ग्रुप-बी में संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, बहरीन, सिंगापुर और हांग-कांग की टीम मौजूद होंगी। ये सभी 24 मुकाबले नेपाल के दो प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम त्रिभुवन क्रिकेट ग्राउंड और मूलपानी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को Asia Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में जगह दी जाएगी।

PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर जीता न्यूजीलैंड

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

सितंबर में आयोजित किये जा रहे Asia Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में वैचारिक जंग जारी है। भारतीय बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि, वे अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इसके लिए आईसीसी को कोई ओर जगह तय करनी होगी। वहींए पाकिस्तानी बोर्ड का कहना है कि, अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर होगा तो हम उसका बहिष्कार कर देंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here