Team India में करो बदलाव, पंत-राहुल को टी20 से आराम देने का समय

0
363
Asia Cup 2022 Time To Change in Team India, KL Rahul, Rishabh Pant should replace

दुबई। Team India: जैसी की आशंका जताई जा रही थी श्रीलंका ने Team India को हराकर एशिया कप के फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है। एक बार फिर इस हार के जिम्मेदार रहे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या। राहुल, पंत और पांड्या रन नहीं बना सके और भुवनेश्वर इस टूर्नामेंट में बेहद महंगे साबित हुए। लेकिन यहां बात करनी जरूरी है केएल राहुल और ऋषभ पंत की। भुवी और पांड्या अधिकांशतया टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन राहुल और पंत को ऐसा किए अरसा बीत चुका है। ऐसे में अब तो सवाल ये उठने लगे हैं कि जब Team India के पास मजबूत बैंच स्ट्रैंथ मौजूद है, तो ये दोनों टीम का हिस्सा ही क्यों हैं।

Asia Cup 2022: ये हैं श्रीलंका के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के कारण

राहुल के बतौर ओपनर विकल्प के तौर पर शिखर धवन, ईशान किशन और शुभमन गिल टीम से बाहर हैं। पंत के विकल्प के तौर पर इनफॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मौजूद हैं। ऐसे में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अब राहुल और पंत को आराम देने का समय आ गया है। अगर अब भी टीम प्रबंधन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया तो Asia Cup 2022 जैसे ही परिणाम T20 World Cup में देखने को मिल सकते हैं।

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, टूर्नामेंट से घर वापसी तय

दरअसल, ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं। वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे इस बल्लेबाज की क्षमताओं से सभी परिचित हैं, लेकिन समस्या है इनके स्वभाव से। पंत कब अनावश्यक शॉट खेल दें, इसका किसी को कोई पता नहीं होता। Asia Cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ गलत शॉट खेलकर आउट हुए। उम्मीद थी कि श्रीलंका के खिलाफ अच्छा खेलेंगे, शुरूआत भी अच्छी रही लेकिन अंत पहले जैसा। फील्ड पोजिशन देखे बिना शॉट खेला और सिर्फ 17 रनों पर आउट होकर चलते बने, वो भी तब जब Team India को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी।

अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध और रोहन राजभर को Mathura Das Mathur Award

साल 2022 में टी20 में पंत की बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने इस साल Team India के लिए तीनों फॉर्मेट में कुलमिलाकर सर्वाधिक रन बनाए हैं। लेकिन टी20 में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है। इस साल पंत ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 पारियां खेली हैं और 25 से कम की औसत से 274 रन ही बनाए हैं। इतने रन बनाने के लिए भी पंत ने 204 गेंद खेली हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134 का है। पिछली 14 पारियों में पंत सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। पूरे टी20 करियर में भी पंत का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने 56 मैचों की 49 पारियों में 23.60 की औसत से 897 रन बनाए हैं। इसमें भी सिर्फ 3 अर्धशतक हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पंत की टी20 टीम में मौजूदगी पर संकट आ सकता है।

Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कार्तिक-अश्विन की वापसी संभव

केएल राहुल नहीं बना पा रहे रन

केएल राहुल को Asia Cup 2022 में में शुभमन गिल और ईशान किशन पर तरजीह देकर बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई थी। लेकिन एशिया कप में राहुल के बल्ले से 4 मैचों में क्रमशः 6, 28, 36 और 0 रन निकले। राहुल लगातार फेल होते रहे और रोहित उन पर भरोसा जताते रहे। इसका खमियाजा Team India को भुगतना पड़ा और हर मैच में टीम का स्कोर उम्मीद से 20 से 30 रन कम रहा। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को यह तय करना होगा कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बतौर ओपनर रोहित के साथी के तौर पर किसे खिलाना है। क्योंकि राहुल तो इस भूमिका में मिसफिट साबित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here