Asia Cup 2022: भारत-पाक के ये दो खिलाड़ी चोटिल, सुपर-4 में ये हो सकती है प्लेइंग XI

0
210
Asia Cup 2022 This may be IND-PAK playing XI in Super 4, Hardik Pandya Rohit Sharma

दुबई। Asia Cup 2022 के सुपर 4 में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला जाएगा। लीग चरण में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया सुपर-4 के मुकाबले में भी अपना रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया का अहम हिस्सा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। अब खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज आवेश खान भी बीमार हैं। वहीं दूसरी और पाकिस्तान की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। पाक गेंदबाज शहनवाज दहानी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

AIFF के अध्यक्ष बने कल्याण चौबे, ऐसा करने वाले पहले पूर्व फुटबॉलर

दोनों टीमों को खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में सुपर-4 के मुकाबले के लिए टीम का चयन करना बड़ा भारी काम हो गया है। रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है। भारत को सुपर-4 में कुल तीन मुकाबले खेलने हैं। पहला मुकाबला कल पाकिस्तान के खिलाफ होना है। हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जो कहर बरपाया है। उसने भारतीय खेमे को सतर्क कर दिया होगा। अगर कल होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज चले तो भारत की परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी।

हांगकांग के खिलाफ केएल राहुल ने बेहद खराब बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा रन नहीं बना पाए। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इनका खेलना बेहद जरूरी है। रवींद्र जडेजा के नहीं होने से टीम को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की कमीं जरूर खलेगी।

Asia Cup 2022: रविवार को फिर होगी भारत-पाक भिड़ंत, ये है सुपर-4 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

टॉप- 4 पक्के, रिषभ पर फिर फंसेगा पेच

Asia Cup 2022 के Super-4 मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों का खेलना तय है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव के खेलने पर कोई सवालिया निशान नहीं है। जडेजा के नहीं होने पर पांचवे नंबर पर हार्दिक पांड्या का आना तय है। पेच फंसेगा छठे नंबर के बल्लेबाज पर। पाकिस्तान के पिछले मैच में इस नंबर पर दिनेश कार्तिक को खिलाया गया था। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि कल होने वाले मुकाबले में कप्तान फिर दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताते हैं या फिर िऋषभ पंत को मौका मिलता है।

आवेश बीमार, कल खेलना तय नहीं

टीम इंडिया को झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना मुश्किल हो गया है। उन्हें वायरल फीवर है और वे दो दिन से होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि वे खेलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं। मेडिकल टीम उनके साथ लगातार काम कर रही है। अगर आवेश प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होते हैं तो भारतीय पेस अटैक को बड़ा नुकसान हो सकता है।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक

पाक का भी एक गेंदबाज चोटिल

Asia Cup 2022 के Super-4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय टीम के साथ होना है। इस अहम मैच से पहले टीम को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट की वजह से मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शनिवार को मैच से एक दिन पहले ही बोर्ड ने इस बारे जानकारी दी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/रिषभ पंत, अक्षर पटेल, युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here