नई दिल्ली। Asia Cup: 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में प्रस्तावित Asia Cup अब भारत या यूएई में हो सकता है। जबर्दस्त राजनीतिक अस्थिरता और तंगहाली का सामना कर रहे श्रीलंका में इस समय इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित करना संभव नहीं है। यही कारण है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद को बुधवार को सुचित किया और कहा कि, श्रीलंका इस समय आने वाले एशिया कप की मेजबानी की स्थिति में नहीं है। लिहाजा इसके लिए कोई दूसरा आयोजन स्थल आईसीसी को ढूंढना होगा। इसके लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
Taipei Open 2022: पी कश्यप, मंजूनाथ दूसरे राउंड में, मालविका बंसोड़ बाहर
भारत और यूएई प्रबल दावेदार
27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले Asia Cup ने नए मेजबान के तौर पर पहले नंबर पर यूएई का नाम सामने आ रहा है। भारत भी इस टूर्नामेंट को आसानी से आयोजित कर सकता है। अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (ICC) चाहे तो, इस बार यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो सकता है। फिलहाल एशिया कप की मेजबानी को लेकर आयोजको ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को यूएई में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और भारत में बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों से विचार-विमर्श करना होगा।
ISSF Shooting World Cup: पदक तालिका में टॉप पर रहा भारत, आखिरी दिन जीता सिल्वर
भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा खिताब
1984 से शुरु हुए Asia Cup को अब-तक सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2018) जीता है। जबकि, 3 बार भारत रनर अप रहा है। श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 11 फाइनल खेले हैं। जिसमें से उसने 5 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014) कप जीता तथा 6 बार रनर अप रही। वहीं, पाकिस्तान ने इस कप को 2 बार (2000 और 2012) अपने नाम किया है। पिछले कुछ सालों में इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने पिछले 4 एशिया कप में 3 बार फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें 2 बार उसे भारत तथा 1 बार पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
SL vs PAK 1st Test: शाफ़िक के शतक से जीता Pakistan, श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात
21 अगस्त से क्वालिफाइंग मैच
Asia Cup के लिए कुल 6 टीमों में से 5 टीमों का चयन किया जा चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। छठी टीम के लिए 21 अगस्त से होने जा रहे क्वालीफायर मैचों के लिए नेपाल, ओमान, यूएई, हांगकांग समेत कई टीमें उतरेंगी। जो अंतिम 6 में आने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।