Home Cricket Asia Cup 2022: इस साल श्रीलंका करेगा मेजबानी, दिखेगा महामुकबला

Asia Cup 2022: इस साल श्रीलंका करेगा मेजबानी, दिखेगा महामुकबला

0
Asia Cup 2022 Sri Lanka will host this year, will see a great match latest sports news in hindi

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने Asia Cup 2022 की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। साल 2020 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप की मेजबानी अब श्रीलंका इसी साल 27 अगस्त से करने जा रहा हैं। पूरे 2 साल बाद आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट को पहले 2 बार स्थगित किया जा चुका है।

Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, भारतीय टीम को 6 विकेट हराया

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस जानकारी को शेयर कर Asia Cup 2022 की जानकारी साझा की। इस टर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त व फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। टी-20 फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा व पसंदीदा मुकाबला भी देखने को मिलने वाला है। जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला भी रहा ड्रॉ

भारतीय टीम सब पर भारी
1984 से शुरु हुए Asia Cup का अब-तक 14 बार आयोजन हो चुका है। भारतीय टीम इय टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों से है। जिसने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 मिलाकर 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 मिलाकर 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। वही, पकिस्तान 2000 और 2012 को मिलाकर 2 ट्रॉफी अपने नाम की है।

Women’s World Cup 2022: लगातार तीन हार के बाद इंग्लैंड ने चखा जीत का स्वाद

Asia Cup 2022 में कुल 6 टीमें भाग लेंगी ?। जिसमें से पांच टीमें क्वालीफाई कर चुकीं है। उन 5 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। छठीं टीम को खेलने के लिए क्वालिफायर मुकाबलों में जीत हासिला करनी होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version