Asia Cup 2022: बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

0
238
Asia Cup 2022 Sri Lanka and Bangladesh Live Streaming BAN vs SL DO or Die Match
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 के ग्रुप बी के एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे श्रीलंका ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की जीत के हीरो कुशल मेंडिस और दसुन शनाका रहे। मेंडिस ने 60 और शनाका ने 45 रनों की पारी खेली। आखिरी पलों में असिथा फर्नांडो ने 2 चौके जड़कर मैच को बांग्लादेश की पकड़ से बाहर निकाल लिया।

मैच आखिरी पलों तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा। आखिरी 12 गेंदों में श्रीलंका को जीत के लिए 25 रन बनाने थे। 19वें ओवर की 4 गेंदों पर श्रीलंका 12 रन बना चुका था। लेकिन इसी ओवर की 5वीं गेंद पर इबादत हुसैन ने चामिका करूणारत्ने को आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों को हिला दिया। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर असिथा फर्नांडो ने चौका मारकर मैच को श्रीलंका के पक्ष में मोड़ दिया। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 8 रन बनाने थे। असिथा ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और तीसरी गेंद नोबॉल हो गई। इसी के साथ श्रीलंका ने असंभव को संभव करते हुए बांग्लादेश को शिकस्त दी।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पारी

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत अच्छी रही। ओपनिंग जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए 45 रन बनाए। इसी स्कोर पर श्रीलंका को पहला झटका लगा। अपना पहला टी-20 खेल रहे इबादत हुसैन ने छठे ओवर में श्रीलंका को दो झटके दिए। उन्होंने अपने पहले ओवर में पहले पाथुम निसांका को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। निसांका 19 गेंदों में 20 रन बना सके। इसके बाद चरिथ असलंका को महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराया। असलंका एक रन बना सके। छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 48 रन था।

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 184 रन का लक्ष्य दिया

Asia Cup 2022 में बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 183 रन बना सकी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अफीफ हुसैन ने बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं, मेंहदी हसन मिराज ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए। आखिर में मोसद्देक हुसैन ने नौ गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, तास्किन अहमद छह गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए।

U20 Volleyball Championship की सिल्वर मैडलिस्ट टीम ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

बांग्लादेश की पारी की शुरुआत खराब

Asia Cup 2022 के इस मैच में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। सब्बीर रहमान पांच रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। मिराज 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुशफिकुर रहीम कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शाकिब ने कुछ अच्छा शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 22 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Asia Cup 2022: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला, हारे तो होगी घर वापसी

इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। अफीफ 39 रन बनाकर मधुशंका की गेंद पर हसरंगा को कैच थमा बैठे। महमूदुल्लाह 2z2 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। मोसाद्दक हुसैन और तास्किन अहमद ने बांग्लादेश के स्कोर को 183 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से हसरंगा और करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। वहीं, दिलशान मधुशंका, महेश तीक्ष्णा और असिथा फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

बांग्लादेश: सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मेंहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।

क्या कहते हैं आंकड़ें

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो एशिया कप में श्रीलंका पलड़ा भारी है। एशिया कप में दोनों देशों के बीच अभी तक 13 मैच खेले गए हैं। उनमें से 11 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की और 2 में बांग्लादेश ने। बीते एक दशक में तीन बार दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 2 बार बांग्लादेश और एक बार श्रीलंका जीती है। इस लिहाज से Asia Cup 2022 में इतिहास बांग्लादेश के पक्ष में है।

दुबई स्टेडियम में चेज करने वाली टीम भारी

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले 2 सालों में 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेज करने वाली टीम 14 बार जीती है और सिर्फ एक बार ही पहले बैटिंग करने वाली टीम। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया था। इस मैच के बाद दुबई की पिच पर 7 मैच खेले गए और सभी मैचों में चेज करने वाली टीम जीती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here