नई दिल्ली। Asia Cup 2022 में 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाक मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। पहले टीम के सबसे अहम गेंदबाज शाही अफरीदी चोटिल हुए और उनका विकल्प ढूंढना पड़ा। अब खबरें आ रही हैं कि टीम का एक और गेंदबाज अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया है और उसका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है।
Virat Kohli को Asia Cup 2022 से पहले याद आए ‘माही’, आधी रात को लिखा ये सोशल मीडिया पोस्ट
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल हो गए हैं। उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में वो मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की गेंदबाजी खासी कमजोर हो सकती है। हालांकि पीसीबी ने इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन पाक मीडिया की खबरों को मानें तो वसीम को पीठ में चोट लगी है और उनका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल है। ऐसे में शाहीन अफरीदी के Asia Cup 2022 से बाहर होने के बाद यह पाकिस्तान के लिए दूसरा बड़ा झटका है।
Asia Cup 2022: भारत सहित सभी टीमों के मैचों का ये है शिड्यूल, कब और कहां खेले जाएंगे मैच, जानिए यहां
पाकिस्तान के लिए क्यों अहम हैं वसीम
मोहम्मद वसीम पाकिस्तान के अहम गेंदबाजों में से एक हैं। साल 2022 में उन्होंने पाक के लिए सभी मैच खेले हैं चाहे टी20 हो या वनडे। उन्होंने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है। उनकी फार्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाक टीम के ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच ऐसा था, जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिला। टीम के लिए खेले गए आखिरी इंटरनेशनल मैच में वसीम ने 4 विकेट झटके थे।
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ विराट खेलेंगे अपना 100वां टी20, ऐसा रहा है प्रदर्शन
Asia Cup 2022 का पूरा कार्यक्रम
27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई)
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह)
31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग (दुबई)
01 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)
02 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (शारजाह)
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में पहुंची हांगकांग, बनी टूर्नामेंट की छठी टीम
सुपर 4 के मुकाबले