Asia Cup 2022 में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान, जीते तो सुपर-4 में जगह पक्की

0
378
Asia Cup 2022 Match Preview AFG vs BAN latest updates Afghanistan to face Bangladesh

शारजाह। Asia Cup 2022 के एक अहम मुकाबले में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को धमाकेदार अंदाज में शिकस्त देने वाली अफगानिस्तान आज जीती तो ग्रुप बी में टॉप पॉजिशन के साथ सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेगी। अफगानिस्तान अपने विजयी क्रम को बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगा।

Rural Olympics की तर्ज पर जनवरी से शहरों में भी होंगे गेम्स- गहलोत

वहीं दूसरी ओर Asia Cup 2022 में अपना पहला मैच खेल रही बांग्लादेश अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। शाकिब अल हसन की अगुआई में टीम टी20 प्रारूप में अपना रिकार्ड बेहतर करना चाहेगी। पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। ऐसे में शाकिब चाहेंगे कि एशिया कप में टीम जीत के साथ शुरूआत करे, लेकिन इसके लिए उसे अफगानिस्तान के गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा।

Rural Olympics जानते हैं पूरा शिड्यूल, खिलाड़ियों की संख्या और आयोजन के बारे में

मैदान पर खुद को साबित करेंगे हम- हसन

बांग्लादेश के आलराउंडर मेहदी हसन ने कहा कि उनकी टीम Asia Cup 2022 में बेहतर खेलने का प्रयास करेगी। अच्छी या बुरी टीम पर टिप्पणी करना बेकार है, जो बेहतरी खेलेगी वो अच्छी टीम होगी, लेकिन यह सब मैदान पर ही तय होगा।’ हसन ने कहा कि अफगानिस्तान के विरुद्ध पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि इससे हमें पता चलेगा कि हमारी तैयारी कैसी हैं और हमें आगे किस तरह से खेलना है। हसन ने कहा, ’अगर यह स्पिन के अनुकूल विकेट होता है तो अच्छा होगा क्योंकि दोनों टीम के पास विश्वस्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मेरा मानना है कि जो टीम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करेगी, वह मैच जीतेगी।’

National Sports Day: खेल दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, दिया खास वीडियो संदेश

Asia Cup 2022: बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, एबादोत हुसैन, परवेज हुसैन अहमद, मोहम्मद नईम।

Rohit Sharma फिर बने टी20 इंटरनेशनल मैचों के सरताज, गुप्टिल को छोड़ा पीछे

अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर, अहमद, समीउल्लाह शिनवारी, रहमानुल्ला गुरबाज अहमद मलिक, उस्मान गनी, राशिद खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here