Asia Cup 2022: हांगकांग को हराकर सुपर-4 में टीम इंडिया, सूर्यकुमार ने मचाया गदर

0
1139
Asia Cup 2022 India vs Hong Kong Team India enters in Super-4, defeated Hong Kong, Suryakumar Yadav virat Kohli
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022: भारत एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंच गया है। टीम इंडिया ने अपने दूसरे लीग मैच में हांगकांग को 40 रनों से शिकस्त देकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन हांसिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की धुंआधार 68 रनों की पारी के दम पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी लंबे समय बाद अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में 193 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी।

इससे पहले Asia Cup 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दी थी। दो मैच जीतकर भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। अब अगर ग्रुप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान हांगकांग को हरा देता है तो रविवार को सुपर-4 में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

10 ओवर के बाद हांगकांग 65/2

Asia Cup 2022 के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग ने शुरूआत तो बेहतरी तरीके से की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने हांगकांग के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिए। विशेषकर रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजी ने हांगकांग के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। यही कारण है कि 10 ओवर का मैच समाप्त होने तक टीम 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। इस दौरान यासिम मुर्तजा को अर्शदीप ने और कप्तान निजाकत खान को रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया।

जडेजा ने किया शानदार प्रदर्शन

जहां एक और बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने कहर बरपाया। वहीं फील्डिंग के दौरान रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहले पारी के छठे ओवर में हांगकांग के कप्तान निजाकत को 10 रनों के स्कोर पर रन आउट किया। वहीं पारी के 12वें ओवर में खतरनाक मूड में दिख रहे बाबर हयात को आउट कर हांगकांग को तीसरा झटका दिया। बाबर ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाए। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए।

भारत ने दिया 193 रनों का लक्ष्य

सूर्य कुमार यादव के ताबड़तोड़ 68 रन और विराट कोहली की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने Asia Cup 2022 में हांगकांग के खिलाफ 20 ओवर्स में 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। करीब 12 ओवर्स तक रनों के तरस रही टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के क्रीज पर आते ही गियर बदला। यादव ने महज 26 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

विराट कोहली मैच में अपना 31वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जड़ा है। पिछली बार विराट ने 18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।

रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को इस मुकाबले में आराम दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है। पंत पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

10 ओवर्स तक भारत की खराब बल्लेबाजी

Asia Cup 2022 में अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मैच में खासी धीमी बल्लेबाजी की। पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर में तो टीम इंडिया सिर्फ 44 रन बना सकी। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट भी हो गए। केएल राहुल बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। यह सिलसिला अगले 4 ओवर भी जारी रहा। 10 ओवर की समाप्ति तक भारत एक विकेट गंवा कर महज 70 रन ही बना सका था। इस दौरान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 30 रन और विराट कोहली ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए।

Asia Cup 2022 में भारत-हांगकांग की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

हांगकांग- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला।

ICC : भारत-पाकिस्तान टीम पर बड़ी कार्रवाई, एशिया कप में गिरी गाज

पहले दो बार हो चुकी है भारत बनाम हांगकांग भिड़ंत

Asia Cup में भारत और हांगकांग इससे पहले दो बार आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों बार ही टीम भारत को जीत मिली है। 2008 में भारत और हांगकांग के बीच पहली भिड़ंत हुई थी। उस मैच को भारत ने 256 रनों के विशाल अंतर से जीता था। भारत के लिए धोनी और सुरेश रैना ने शानदार शतक जड़ा था।

ICC Rankings: टी20 करियर की बेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग पर पहुंचे हार्दिक पांड्या

इसके बाद भारत और हांगकांग के बीच दूसरी भिड़ंत 2018 में हुई थी। इस मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक ठोका था। भारत ने 285 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इस मैच में हांगकांग ने भी शानदार पलटवार किया और 259 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। लेकिन जीत अंततः टीम इंडिया को ही मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here