Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ भारत को बदलनी होगी रणनीति, पेस बैटरी से रहना होगा सतर्क

0
470
Asia Cup 2022 IND vs PAK Super 4 Match Preview India vs Pakistan latest updates

दुबई। Asia Cup 2022 के सुपर 4 मुकाबले शुरू हो चुके हैं। पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मात दे दी है। वहीं सुपर-4 का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। लीग मैच में पाकिस्तान को हरा चुकी टीम इंडिया इस मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।

Ravindra Jadeja टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर, घुटने की चोट की कराएंगे सर्जरी

लीग चरण के दो मैचों में भारत के प्रदर्शन को देखा जाए तो टीम को कुछ मामलों में बेहद सुधार की जरूरत है। पाकिस्तान की पेस बैटरी पूरे रंग में आ चुकी है। जिस हांगकांग ने भारत के खिलाफ 5 विकेट खोकर 150 रनों से अधिक का स्कोर बना लिया था। उसे पाकिस्तान ने महज 38 रनों पर समेट दिया। ऐसे में आज के मैच में जीत के लिए भारत को इन मामलों पर बेहद गंभीरता से ध्यान देना होगा।

Asia Cup 2022: भारत-पाक के ये दो खिलाड़ी चोटिल, सुपर-4 में ये हो सकती है प्लेइंग XI

टॉप आर्डर को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

Asia Cup 2022 सुपर 4 के इस अहम मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पावरप्ले में भारत की रन गति बेहद धीमी रही है। केएल राहुल की खराब फार्म चिंता का विषय है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 35 रन बनाए लेकिन वो मैदान पर सहज नहीं दिख रहे थे। टॉप ऑर्डर की यही स्थिति हांगकांग के खिलाफ थी। अगर सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी नहीं खेली होती, तो भारत परेशानी में आ सकता था।

AUS vs ZIM: 18 गेंदों में 5 विकेट झटके, इस गेंदबाज ने अकेले दम पर दी ऑस्ट्रेलिया को मात

डेथ ओवर्स में नहीं चल रहे गेंदबाज

अगर गेंदबाजी की बात करें तो Asia Cup 2022 के पावरप्ले में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन फार्म में हैं। हार्दिक पांड्या भी विकेट निकाल रहे हैं। लेकिन मुख्य समस्या डेथ ओवर्स को लेकर है। आवेश खान डेथ ओवर्स में जमकर रन लुटा रहे हैं। आज के मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं है। हांगकांग और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ भारत ने डेथ ओवर्स में रन लुटाए। अब समस्या ज्यादा इसलिए है कि रवींद्र जडेजा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनका विकल्प ढूंढना भी आसान नहीं होने वाला है।

Neeraj Chopra ने जो भाला पीएम मोदी को भेंट किया, उसे BCCI ने खरीदा, चुकाई इतनी रकम

आवेश तबीयत खराब होने की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के पास होगी। भारत के पास जब अक्षर पटेल के रूप में किफायती गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी का एक विकल्प मौजूद है तो फिर ऐसे में दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी ऑलराउंडर या रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में आजमाया जा सकता है। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Asia Cup 2022: रविवार को फिर होगी भारत-पाक भिड़ंत, ये है सुपर-4 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 5 टी-20 मुकाबले

– भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

– पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।

– भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी।

– भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

– भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी।

AIFF के अध्यक्ष बने कल्याण चौबे, ऐसा करने वाले पहले पूर्व फुटबॉलर

Asia Cup 2022 में सूर्यकुमार-हार्दिक की-फैक्टर, पंत पर पेंच

पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup 2022 सुपर-4 में आज के मैच में भी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की फैक्टर होने वाले हैं। ये दोनों मध्यक्रम के दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। दोनों अच्छी फार्म में भी हैं। लिहाजा इनसे टीम को तेज और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कप्तान रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत पर भी दांव लगा सकते हैं। पंत किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। वैसे भी अगर शीर्ष छह बल्लेबाजों में बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज को शामिल करना है तो केवल पंत ही उसके लिए उपयुक्त नजर आते हैं।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक

ये हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान (बीमार होने की वजह से नहीं खेलेंगे)।

पाकिस्तानः बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी (चोटिल होकर टीम से बाहर), उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here