IND vs PAK : इन खिलाड़ियों ने निकाला पाक का दम, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका

0
269
Asia Cup 2022 IND vs PAK key players of india to defeat Pakistan Latest Cricket updates
Advertisement

दुबई। IND vs PAK : रविवार की रात एशिया कप 2022 में खेले गए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में टीम इंडिया ने इसी मैदान पर 10 महीने पहले मिली हार का बदला लिया। भारतीय शेरों ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी और टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया। मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक हर गेंद मैच का टर्निंग प्वाइंट बनती दिखाई दी। लेकिन एक छोर पर खड़े हार्दिक पांड्या ने शानदार छक्का मारकर जीत भारत की झोली में डाल दी।

इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं उनके बारे में

हार्दिक पांड्या सबसे बड़े विनर

IND vs PAK मैच में सबसे बड़े विनर बनकर सामने आए हार्दिक पांड्या। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से हार्दिक ने पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को छीन लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 3 विकेट झटके और बाद में बल्लेबाजी में नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। जिसमें 4 छक्के भी शामिल रहे। गेंदबाजी के दौरान हार्दिक ने अहम मौकों पर भारत के लिए विकेट चटकाए और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। ऐसा ही कुछ उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान किया। आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाक गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी और आखिर में भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी पाक बल्लेबाजी की कमर

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस सबसे प्रमुख गेंदबाज की टीम में वापसी हुई। शुरूआती ओवर्स में विकेट निकालना भुवी की खासियत रही है। IND vs PAK मैच में भी भुवी ने ऐसा ही कुछ किया। सबसे पहले तो उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबल आजम का शिकार किया। बाबर सिर्फ 10 रन ही बना सके। इसके बाद भी पाक टीम सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। 16 ओवर में टीम के खाते में 5 विकेट पर 112 रन जुड़ चुके थे। यहीं से भुवी ने पलटवार किया।

IND vs PAK: हार्दिक के धमाकों में उड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया 5 विकेट से जीती

पारी के 17वें ओवर की 3 गेंद पर भुवी ने पहले आसिफ अली को 9 रनों के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद अपने आखिरी और पारी के 19वें ओवर की लगातार दो गेंदों में शादाब खान और नसीम खान को आउट कर स्लॉग ओवर्स में तेजी से रन बनाने की पाक की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। भुवनेश्वर ने मैच में कुल 4 विकेट झटके।

रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को संभाला, तैयार किया जीत का आधार

जडेजा IND vs PAK मैच में भारत की जीत में बतौर बल्लेबाज सबसे बड़ा आधार रहे। कप्तान विराट कोहली के आउट होने पर 9वें ओवर में जडेजा को प्रमोट कर बल्लेबाजी करने भेजा गया। उस समय भारत को विकेट बचाकर रन गति बढ़ाने की दरकार थी। जडेजा ने इसी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की।

IND vs PAK: भारतीय शेरों के आगे पाकिस्तानी ढेर, टीम इंडिया को 148 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली के आउट होने के साथ ही पाकिस्तान ने मैच में वापसी की। लेकिन जडेजा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर बिना कोई रिस्क लिए पारी को आगे बढ़ाया। जडेजा ने बेहतरीन तरीके से हर गेंद पर रन निकाले। जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली और 20वें ओवर में आउट हुए। जब तक भारत की जीत का आधार तैयार हो चुका था। बाकी कसर हार्दिक ने पूरी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here