ICC : भारत-पाकिस्तान टीम पर बड़ी कार्रवाई, एशिया कप में गिरी गाज

0
274
Asia Cup 2022 ICC imposes Penalty India and Pakistan for slow over rate

दुबई। ICC ने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। 28 अगस्त को दोनों देशों के बीच खेले गए एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। जिसके बाद से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। लेकिन अब इस जश्न का स्वाद फीका हो गया है।

ICC Rankings: टी20 करियर की बेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग पर पहुंचे हार्दिक पांड्या

दरअसल, ICC ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना लगाया है स्लो ओवर रेट के कारण। इसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों की मैच फीस में से 40 फीसदी बतौर जुर्माना काटी जाएगी। दोनों ही टीमों ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 20 ओवर पूरे करने में निर्धारित समय से ज्यादा समय लिया। जिसके बाद आईसीसी ने यह फरमान सुनाया है।

ICC के अनुसार जुर्माना खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस पर लगता है। चूंकि भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस ज्यादा है, ऐसे में उन्हें इस जुर्माने से नुकसान भी ज्यादा होगा। मैच के दौरान ही यह बात सामने आ चुकी थी कि दोनों ही टीमों ने जरूरत से ज्यादा समय 20 ओवर पूरे करने में लगाया है। ऐसे में आईसीसी की कार्रवाई तय है।

US Open 2022 : दूसरे दौर में राफेल नडाल, एमा रादुकानू बाहर

क्या कहा ICC ने अपने बयान में

आईसीसी को मैच रैफरी जेफ क्रोए से औपचारिक जानकारी दी गई कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने 20 ओवर समाप्त करने में निर्धारित समय से ज्यादा समय लगाया। इस बारे में आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से करने पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्णय लिया जाता है।

World Table Tennis: सीडब्ल्यूजी गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल हटे, साथियान करेंगे टीम की अगुवाई

इसमें स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। ICC ने बताया कि इस मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित समय में 2-2 ओवर कम किए। इस कारण उन पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। दोनों कप्तानों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here