नई दिल्ली। Asia Cup 2022 : 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप की छठी टीम तय हो गई है। क्वालिफाइंग राउंड टॉप करने के साथ ही हांगकांग ने Asia Cup 2022 के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। अब हांगकांग भारत-पाकिस्तान के बाद ग्रुप ए की तीसरी टीम बन गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सुपरहिट मुकाबला रविवार 28 अगस्त को खेला जाना है।
Joy for Hong Kong as they book their place at the Asia Cup with an emphatic victory over UAE.
SCORECARD: https://t.co/79Lgww95Sp pic.twitter.com/oZxFjBkAt9
— ICC (@ICC) August 24, 2022
ये हैं Asia Cup 2022 में उतरने वालीं सभी देशों की टीमें –
Asia Cup 2022- ग्रुप ए
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हरीस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
Rural Olympics में बजेगा महिलाओं का डंका, 9 लाख की भागीदारी से रचा इहितास
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, बाबर हयात, आफताब हुसैन, हारून अरशद, अतीक इकबाल, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, एहसान खान, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह , आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।
Chennai Open 2022: अंकिता रैना को वाइल्ड कार्ड एंट्री, साइना मिर्जा भी खेल सकती हैं
Asia Cup 2022- ग्रुप बी
अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, अफसर जजाई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूखी, हजरतुल्लाह जजाई, हशमतुल्ला शाहिदी, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर उल अहमद, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, समीउल्लाह शेनवारी।
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, हसन महमूद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, मेहदी हसन मिराज, सब्बीर रहमान, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।
Asia Cup 2022: खिताब की दूसरी हैट्रिक लगाने की कोशिश में भारत, 7 बार जीता एशिया कप
श्रीलंका- दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांडीमल।