Asia Cup 2022: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला, हारे तो होगी घर वापसी

0
467
Asia Cup 2022 Do or die match between Sri Lanka and Bangladesh, SL vs BAN

दुबई। Asia Cup 2022 के ग्रुप बी में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। आज का मैच जो टीम हारी एशिया कप 2022 में उसका सफर यही समाप्त हो जाएगा। लिहाजा आज दोनों ही टीमें जीत की जबर्दस्त जद्दोजहद करती दिखाई देंगी।

दरअसल, दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं। ग्रुप में से दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी। जिनमें से एक अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 में अपनी सीट बुक कर चुका है। अब दूसरे स्थान के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज भिड़ंत होनी है। एशिया कप का यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।

Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दी टीम को राहत, 6 महीने बाद किया ये काम

क्या कहते हैं आंकड़ें

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो एशिया कप में श्रीलंका पलड़ा भारी है। एशिया कप में दोनों देशों के बीच अभी तक 13 मैच खेले गए हैं। उनमें से 11 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की और 2 में बांग्लादेश ने। बीते एक दशक में तीन बार दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 2 बार बांग्लादेश और एक बार श्रीलंका जीती है। इस लिहाज से Asia Cup 2022 में इतिहास बांग्लादेश के पक्ष में है।

Asia Cup 2022: हांगकांग को हराकर सुपर-4 में टीम इंडिया, सूर्यकुमार ने मचाया गदर

कैसा है पिच का मिजाज

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई में Asia Cup 2022 में भारत के दोनों मुकाबले खेले गए हैं। इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। शुरूआती ओवर्स में गेंदबाजों को स्विंग भी मिली है। यही कारण है कि पहले बल्लेबाजी करने के दौरान शुरूआती ओवर्स में बल्लेबाजों को खासी परेशाना का सामना करना पड़ा है। हालांकि धीरे-घीरे पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरू कर देती है। लेकिन पिच का शुरूआती मूड तेज गेंदबाजों को मदद कर रहा है।

US Open 2022: तीसरे दौर में सेरेना, वर्ल्ड नंबर 2 कोंटावेट को दी शिकस्त

दुबई स्टेडियम में चेज करने वाली टीम भारी

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले 2 सालों में 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेज करने वाली टीम 14 बार जीती है और सिर्फ एक बार ही पहले बैटिंग करने वाली टीम। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया था। इस मैच के बाद दुबई की पिच पर 7 मैच खेले गए और सभी मैचों में चेज करने वाली टीम जीती थी।

World Wrestling Championships 2022: भारत के 10 पहलवान लगाएंगे गोल्ड पर दांव, बजरंग-रवि भी शामिल

श्रीलंका और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीम अपना आखरी मैच अफगानिस्तान से बुरी तरह हारी हैं। Asia Cup 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ही टीमों की ना तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी। इस लिहाज से आज इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन में आमूलचूल परिवर्तन करना होगा।

बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (ब), मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, महमुदउल्लाह, मोसद्देक हुसैन, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन तस्कीन, अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, दनुष्का गुनातिलका, भानुका राजापक्षा, वनिंदु हसरंगा, दसून शनका, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here