Asia Cup 2022 : आज पाक से हारी हांगकांग तो सुपर 4 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

0
315
Asia Cup 2022 Cricket Pakistan vs Hong Kong Match Preview Group A Latest Updates

शारजाह। Asia Cup 2022 में आज शाम एक और करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। कल ऐसे ही एक मुकाबले में श्रीलंका ने बेहद नजदीकी संघर्ष में बांग्लादेश को मात देकर सुप-4 में जगह बनाई। वहीं आज ग्रुप एक के ऐसे ही मुकाबले में पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हारने वाली टीम की एशिया कप से विदाई हो जाएगी। वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को सुपर-4 के मकाबले में टीम इंडिया का सामना करेगी।

इस लिहाज से देखें तो यदि आज पाकिस्तान जीत जाता है तो रविवार को सुपर-4 में क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। Asia Cup 2022 के ग्रुप ए से टीम इंडिया पाकिस्तान और हांगकांग दोनों को हराकर सुपर-4 में जगह बना चुकी है। अब दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और हांगकांग के बीच भिड़ंत होने जा रही है। यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

Asia Cup 2022: बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

क्या कहते हैं आंकड़े

पाकिस्तान और हांगकांग वनडे में 3 बार आपस में भिड़ चुके हैं और तीनों बार ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। लेकिन यह पहला मौका होगा जबकि हांगकांग और पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने-सामने होंगे। यही कारण है कि हांगकांग पर किसी तरह का दबाव नहीं है।

Asia Cup 2022 में क्वालिफायर राउंड के सभी मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली हांगकांग की टीम ने भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने करीब 13 ओवर तक भारत के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। वहीं बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया हांगकांग के सिर्फ 5 विकेट ही गिरा पाई और हांगकांग ने भी 150 रनों का आंकड़ा पार किया। ऐसे में आज का मैच भी एकतरफा होने की संभावना नहीं है।

Corona के कारण रद्द हुए हांगकांग ओपन और मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

शारजाह में पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी

शारजाह के मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत दर्ज की है। जबकि चेज करने वाली टीम सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। हालांकि Asia Cup 2022 में अभी तक का ट्रेंड यही रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में आज देखना रोचक होगा कि टॉस जीतने वाली टीम मैदान के रिकॉर्ड के हिसाब से निर्णय लेती है या एशिया कप 2022 के।

U20 Volleyball Championship की सिल्वर मैडलिस्ट टीम ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

हांगकांग और पाकिस्तान की पॉसिबल प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (c), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी

हांगकांग की प्लेइंग XI: निज़ाकत ख़ान (c), यासिम मुर्तज़ा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैक्केकनी, अरशद मोहम्मद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनाफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here