Asia Cup: पाकिस्तान को झटका, शाहीन अफरीदी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर

0
365
Asia Cup 2022 Big blow to Pakistan, Shaheen Afridi ruled out of tournament due to injury
Pic Credit: @TheRealPCB

नई दिल्ली। Asia Cup 2022 : ठीक एक सप्ताह बाद शुरु हो रहे Asia Cup से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस चोट से उबरने में उन्हें 4 से 7 हफ्तों का समय लग सकता है। यह खबर पाकिस्तानी मिडिया ने साझा की और खुलासा किया कि अफरीदी अब 28 अगस्त को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। यह खबर भारतीय टीम को राहत की सांस जरूर देगी। क्योंकि पिछले साल टी-20 विश्व कप में शाहीन ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। जिसके दम पर पहली बार पाकिस्तान ने किसी विश्व कप मैच में भारत को शिकस्त दी थी।

FIFA का बैन नजरअंदाज, भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव में उतरे ये दिग्गज

दोगुनी कीमत पर बिक रहीं मैच की टिकटें

Asia Cup में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईप्रोफाइल मैच की टिकटों के लिए जबर्दस्त मारामारी मची हुई है। महज 3 घंटे में ही 28 अगस्त को होने वाले इस मैच के टिकट बिक गए। हालात ऐसे हो गए कि आयोजकों ने अब इस मैच की आड़ में दूसरे मैचों के टिकट बेचने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए फॉर्मूला यह निकाला है कि भारत-पाक मैच के बचे हुए टिकट अब दूसरे मैचों के टिकटों को खरीदने पर ही दिए जाएंगे। टिकटों की डिमांड इतनी है कि ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट 5 लाख तक पहुंच गई है।

FIFA 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की 24.5 लाख टिकटें बिकीं, 20 नवम्बर से शुरुआत

ये है टीम इंडियाः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

IND vs ZIM : जिम्बाब्वे से दूसरा वनडे, आज जीते तो सीरीज फतह, ये हो सकती है प्लेइंग XI

भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा खिताब

1984 से शुरु हुए Asia Cup को अब-तक सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2018) जीता है। जबकि, 3 बार भारत रनर अप रहा है। श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 11 फाइनल खेले हैं। जिसमें से उसने 5 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014) कप जीता तथा 6 बार रनर अप रही। वहीं, पाकिस्तान ने इस कप को 2 बार (2000 और 2012) अपने नाम किया है। पिछले कुछ सालों में इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने पिछले 4 एशिया कप में 3 बार फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें 2 बार उसे भारत तथा 1 बार पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here