Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, Will Pucovski हुए बाहर

0
235

नई दिल्ली। एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होगा। इससे पहले कंगारु टीम को बड़ा झटका लगा है।ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) का ‘कनकशन’ यानी सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच से बाहर रहना तय है। विक्टोरिया के कोच क्रिस रोजर्स ने बुधवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पुकोवस्की एशेज सीरीज के शुरुआती मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।

World Boxing Championship में आकाश पहुंचे सेमीफाइनल में, भारत का पहला मेडल पक्का

Will Pucovski को चोट से उबरने का समय दिया

रोजर्स ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच के प्रैक्टिस सेशन के दौरान पत्रकारों से कहा, ”निसंदेह यह झटका है। हमें जैसी उम्मीद थी वह कनकशन से उतना नहीं उबरा है।” पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज रोजर्स ने कहा कि नेशनल चयनकर्ता भी Will Pucovski की घरेलू क्रिकेट में वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे और इसलिए उन्होंने मेडिकल टीम से बात करने के बाद पुकोवस्की को उबरने के लिए और समय दिया है।

T20 WC NZ vs SCO Live: साफयान ने पांच गेंदों में झटके दो विकेट, विलियमसन OUT

Pucovski लगातार कनकशन का शिकार होते रहे हैं

उन्होंने कहा, ”इसमें कोई शक नहीं कि यह उसके लिए बहुत निराशा है, वह खेलना चाहता है। वह सात महीने से नहीं खेला है और ऐसे में सीधे एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रदर्शन करना, यह वास्तव में मुश्किल होने वाला है। यह बात उसके दिमाग में भी चल रही होगी।” बता दें कि Will Pucovski लगातार कनकशन का शिकार होते रहे हैं। पिछले महीने भी विक्टोरिया के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी यह खिलाड़ी कनकशन का शिकार हो गया था।

Chess : भारत का शानदार प्रदर्शन, शीर्ष 100 शतरंज खिलाड़ियों में पहली बार 7 भारतीय

T20 World Cup: Babar Azam ने रचा इतिहास

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नया रिकॉर्ड बनाकर  इतिहास रच दिया। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप में तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here