Ashes Series 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने किया एक-एक बदलाव, इंग्लैंड ने ऑली रॉबिनसन को किया बाहर

0
273

नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Aus vs Eng) के बीच 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा एशेज टेस्‍ट (Ashes Series) मैच खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एशेज जीत चुकी है और सीरीज में 3-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों चौथे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। मेलबर्न टेस्ट के हीरो स्कॉट बोलैंड पर कप्तान पैट कमिंस ने भरोसा जताया है। कोरोना संक्रमित पाए गए मध्य क्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है, वहीं इंग्लैंड ने अपने स्टार गेंदबाज ऑली रॉबिनसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। रॉबिनसन की जगह अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड खेलेंगे।

EPL: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को करना पड़ा शिकस्त का सामना, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

स्कॉट बोलैंड पर टीम ने जताया भरोसा

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में जीत के नायक रहे स्कॉट बोलैंड को टीम में बनाए रखा है। बोलैंड ने मेलबर्न में खेले गये तीसरे मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने दूसरी पारी में सात रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच शेष रहते ही एशेज अपने नाम कर ली। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण लगातार तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे जिससे बोलैंड की अंतिम एकादश में जगह को लेकर चल रही चर्चा भी समाप्त हो गई।

Pro Kabaddi 2021: टाइटंस को पहली जीत का इंतजार, पिंक पैंथर्स भी फिर हारे

ट्रैविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच के लिये टीम में एक बदलाव किया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को लिया गया है। ख्वाजा ने 2019 के बाद टीम में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा कि हेजलवुड और झॉय रिचर्डसन ने गेंदबाजी अभ्यास किया लेकिन वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

Corona का कहर, AICF ने स्थगित किए नेशनल चेस टूर्नामेंट्स

बल्लेबाजी इंग्लैंड की चिंता का विषय़ 

इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को टीम में जगह मिली है। ब्रॉड ने सीरीज में अब तक केवल एक मैच में खेला है जिस पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी हैरानी जताई है। ऑली रॉबिनसन को बाहर बैठना होगा। इंग्लैंड के लिये मुख्य चिंता उसकी बल्लेबाजी है क्योंकि कप्तान जो रूट को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है लेकिन उसके शीर्ष क्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।

इंग्लैंड की टीम

हसीब हमीद, जैक क्राउले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here