Ashes : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम !!

0
458
Advertisement

 नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम एशेज (Ashes) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए तैयार हो गई है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना की स्थितियों पर खिलाड़ियों की चिंताओं पर चर्चा हुई। बोर्ड ने इसे हल करने को कहा है। बैठक में रूट ने पांचों टेस्ट मैच खेलने के लिए सहमति दे दी है। रूट ने वादा किया है कि खिलाड़ियों के कोविड-19 बॉयो-बबल के हिचकिचाहट के बावजूद वो पूरी मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।

जानिए, T20 World Cup 2021 के वार्मअप मैचों का क्या है शेड्यूल

CA की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं 

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ महिनों से इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ली है या नहीं।

SAFF Championship 2021 में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत 

खुशी की बात, दौरे के लिए निकला समाधान 

अभी इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि खिलाड़ी अपने परिवार के साथ टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं। ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों की चिंताओं के साथ पूरी तरह से सहानुभूति है। लेकिन यह सुनकर खुशी हुई कि अब उन्होंने दौरे के लिए हर निकाल लिया गया है।

INDW vs AUSW: पहला टी20 मैच कल, टीम इंडिया में हरमनप्रीत की वापसी 

कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहते इंग्लैंड के खिलाड़ी

फिंच ने बुधवार को एक वीडियो कॉल में संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने बहुत सारे टेस्ट मैच खेले हैं इसलिए मैं समझ सकता हूं कि उन्हें क्या परेशानी है।’ कोरोना महामारी की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी Ashes नहीं खेलना चाहते थे। कई खिलाड़ियों ने दौरे से अपना नाम भी वापस ले लिया था। खिलाड़ी लंबे समय तक बॉयो-बबल का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। इसलिए एशेज के आयोजन को लेकर परेशानी आ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here