सिडनी। Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब पहले टेस्ट से नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है। ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज के पहले टेस्ट में अब स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे। पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट से कमिंस के बाहर होने की जानकारी देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उन्होंने दौडऩा शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक गेंदबाजी का अभ्यास शुरू नहीं किया है। हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कमिंस की जगह कौन खेलेगा?
This could have major ramifications on who wins the upcoming Ashes series between Australia and England 😮#AUSvENG | #WTC27https://t.co/jPuqE5Tshx
— ICC (@ICC) October 26, 2025
पीठ की चोट से उबर रहे हैं कमिंस, जल्द वापसी की उम्मीद
पैट कमिंस पीठ की चोट से अभी उबर रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अभी तक दोबारा गेंदबाजी शुरू नहीं की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक हम जल्दी ही उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इस बात की संभावना है कि वह दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी कर सकते हैं।
Ashes: आज से टेस्ट क्रिकेट के कट्टर दुश्मनों का आमना-सामना, चरम पर होगा रोमांच
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच चार दिसंबर से खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक Ashes 2025 शुरू होने में अब महीने भर से भी कम वक्त बचा है। और, कमिंस अभी भी अपनी बैक इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। उन्हें अभी गेंदबाजी शुरू करने में कम से कम 4 हफ्ते का वक्त और लगेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस बयान के बाद साफ हो गया कि कमिंस, एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
Australia has announced who will replace Pat Cummins as skipper for the first #Ashes Test: https://t.co/MaYUf4a6gM pic.twitter.com/dmRk2Nm0Xo
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 26, 2025
स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका
पहले टेस्ट मैच से पैट कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि वह एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में उनकी जगह स्कॉट बौलैंड को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ पहले भी कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
कप्तान रहते हुए वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इस भूमिका में उनका औसत लगभग 70 रन का है। एशेज के दूसरे टेस्ट से कमिंस के कमबैक की उम्मीद जताई जा रही है। Ashes 2025 का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना है। एशेज सीरीज के बाकी 3 टेस्ट एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। एडिलेड में तीसरा एशेज टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा।
IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ओपनर रावल चोटिल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच Ashes 2025 का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, ब्रिस्बेन
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, सिडनी










































































