Ashes 2023: मैच से एक दिन पहले हुई इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की वापसी, कप्तान की पुष्टि

0
117
Ashes 2023: This Australian veteran returns a day before the match, captain confirmed latest sports news in hindi
Advertisement

मैनचेस्टर। Ashes 2023 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बार अपनी टीम में सिर्फ 1 बड़ा बदलाव किया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए कप्तान पेट कमिंस ने यह पुष्टि की है कि, टीम में दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हो रही है। उन्हें स्कॉट बॉलैंड के जगह टीम में शामिल किया जाएगा। वहीं, टीम में युवा स्पिनर टॉड मर्फी को भी स्कॉट बोलैंड के साथ बेंच पर बिठाया जा सकता है।

SL vs PAK 1st Test: सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, पाकिस्तान को 149 रन की बढ़त

हेजलवुड की वापसी से मजबूत हुआ ऑस्ट्रेलिया

Ashes 2023 मैनचेस्टर टेस्ट में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में और धार आ गई है। कप्तान पेट कमिंस, मिशेल स्टार्क के साथ हेजलवुड का होना सामने वाली टीम को घुटनों पर ला सकता है। अपने आक्रामक गेंदबाजी यूनिट के दम पर ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज कब्जा सकता है।

Yashasvi Jaiswal ने कभी नहीं बेची पानीपुरी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड में हुई जेम्स एंडरसन की वापसी

करो या मरो वाले इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई है। लीड्स में खेले गए पिछले मुकाबले में उन्हें मार्क वुड ने रिप्लेस किया था। एंडरसन अब इस नई प्लेइंग-11 में ओली रॉबिन्सन की जगह लेंगे। 19 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउन्ड में खेले जाने वाला यह मुकाबला इंग्लिश टीम के लिए बेहद महत्पूर्ण होगा। Ashes 2023 की 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड यदि यह मैच हार जाती है तो, उसे सीरीज गवांनी पड़ेगी।

ACC Emerging Asia Cup: महामुकाबले में बस एक दिन शेष, कल होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन का शानदार रिकॉर्ड

Ashes 2023 के शुरुआती 2 मैचों में इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। 40 वर्षीय तेज गेंदबाज का यह प्रदर्शन टीम को शायद पंसद नहीं आया और नतीजन उन्हें लीड्स में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए आराम दिया गया। हालाँकि, बोर्ड ने एंडरसन को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए पहले से ही टीम में शामिल करने का मन बना लिया था। ऐसा इसिलिए है, क्योंकी मैनचेस्टर में उनका रिकॉर्ड शानदार है। एंडरसन ने 2004 से इस मैदान में खेले गए 10 टेस्ट मैचों में 37 विकेट लिए है।

Korea Open Badminton आज से, खिताबी सूखा खत्म करने उतरेंगे सिंधु और श्रीकांत

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, जोश हेज़लवुड

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स(कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here