Ashes 2023: बेयरेस्टो 99 पर नाबाद रहकर भी शतक से चूके, चौथे टेस्ट में बने अजब-गजब रिकॉर्ड्स

0
140

लंदन। Ashes 2023: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तहत मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में 592 रन ठोक डाले। बल्लेबाजों ने ‘बैजबॉल’ यानी आक्रामक क्रिकेट को फॉलो करते हुए आतिशी पारियां खेलीं। जिसमें ओपनर जैक क्रॉली ने शानदार शतक जड़ 189 रन ठोके। क्रॉली के साथ ही मोईन अली के 54, जो रूट के 84, हैरी ब्रूक के 61, कप्तान बेन स्टोक्स के 51 और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 99 रन शामिल रहे। इंग्लैंड ने इस आतिशी बल्लेबाजी के साथ चौथे टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं और वह अभी भी इंग्लैंड से 162 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से लीड कर रहा है।

28 सालों में पहली बार खिलाड़ी 99 रनों पर नाबाद रहकर शतक से चूका

इंग्लैंड के लिए Ashes 2023 के इस टेस्ट में बेयरस्टो ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली। जेम्स एंडरसन के आउट होने की वजह से वह महज एक रन से अपने शतक से चूक गए। इसी के साथ बेयरस्टो का नाम कई अनचाही सूचियों में जुड़ गया। एशेज सीरीज के इतिहास में यह मात्र तीसरी घटना है जब कोई खिलाड़ी नाबाद 99 रन बनाकर पवेलियन लौटा हो, वहीं पिछले 28 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।

रन रेट के लिहाज से किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

Ashes 2023 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने 5.49 के रन रेट से 592 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक के स्कोर में किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में इंग्लैंड ही दो बार ये कारनामा कर चुकी है। इंग्लैंड ने पिछले साल रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 6.5 रन प्रति ओवर की दर से 657 रन बनाए थे। वहीं इस गर्मी की शुरुआत में लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ 6.33 की रेट से 4 विकेट पर 524 रन जड़े थे।

Asian Games 2023: आज फैसले की घड़ी, विनेश-बजरंग को ट्रायल से छूट पर हाईकोर्ट सुनाएगा निर्णय

38 साल बाद पहली बार किया कमाल

ओल्ड ट्रैफर्ड में Ashes 2023 में पहली पारी में इंग्लैंड का कुल स्कोर 592 रन रहा। एजबेस्टन टेस्ट 1985 के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर एशेज टेस्ट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। उस वक्त उन्होंने 5 विकेट पर 595 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 1985 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एशेज में छह मौकों पर 500 से अधिक का स्कोर बनाया है।

IND vs WI: विराट के शतक के बाद अश्विन का अर्धशतक; भारत ने बनाए 438 रन, वेस्टइंडीज 86/1

जैक क्रॉली ने महज 93 गेंदों में ठोका शतक

जैक क्रॉली ने अपना शतक Ashes 2023 के इस टेस्ट में महज 93 गेंदों में ठोका। 1898 में एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के जो डार्लिंग द्वारा बनाए गए 85 गेंदों के शतक के बाद यह एशेज में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। यह एशेज में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक भी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में इयान बॉथम सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 1981 एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 86 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

रन-रेट के आधार पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक

इसके साथ ही Ashes 2023 के इस मैच में क्रॉली और रूट के बीच 206 रन की साझेदारी का रन रेट 6.94 रहा, जो सिर्फ 29.4 ओवर में आया। यह रन-रेट के आधार पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले 6.91 की रन रेट से दो बल्लेबाजों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया था। इसे 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की इंग्लैंड जोड़ी ने बनाया था, जहां उन्होंने छठे विकेट के लिए 47.4 ओवर में 399 रन जोड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here