Ashes 2023: दूसरी पारी में मजबूत हुई इंग्लैंड, 9 विकेट पर बनाए 389 रन, 31वें शतक से चुके जो रूट

0
249
Advertisement

लंदन। Ashes 2023 में आखिरी मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 80 ओवर में 9 विकेट खोकर 389 रन बना लिए है। इसी के साथ अब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 377 रन की बढ़त हासिल कर ली है। लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 54.4 ओवर में 283 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 103.1 ओवर में 295 रन बनाकर 12 रन की बढ़त हासिल की थी। 16 जून से शूरु हुई विश्व की सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज में यह आखिरी टेस्ट मैच में है। 5 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 2 मैच तथा इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है। वहीं, 1 मैच वर्षा के कारण ड्रॉ हो गया था।

IND vs WI 2nd ODI Live: 181 रन पर सिमटी टीम इंडिया, रोमारियो शेफर्ड ने झटके 3 विकेट

इंग्लिश बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

Ashes 2023 दुसरी पारी में मेजबान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। टीम को ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 102 गेंदों में 79 रन की अच्छी शुरुआत दी थी। जैक ने 76 गेंदों में 73 रन तथा बेन ने 55 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं, टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 67 गेंदों में 42 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद चौथे नंबर पर खेलने आए जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 148 गेंदों में 110 रन की शतकीय साझेदारी की। रूट ने 106 गेंदों में 91 रन तथा बेयरस्टो ने 103 गेंदों में 78 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 19 ओवर में 94 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, टॉड मर्फी ने 22 ओवर में 110 रन देकर 3 विकेट झटके।

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त

स्मिथ ने बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज

Ashes 2023 283 रन का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों ने अपनी सटीक रणनीति के चलते बड़ी साझेदारी नहीं करने दी। कम अंतराल में विकेट गवां रही ऑस्ट्रेलिया के लिए दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। उन्होंने 123 गेंदों में सर्वाधिक 71 रन का योगदान दिया। वहीं, ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 157 गेंदों में 47 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 25 ओवर में 61 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, स्टूअर्ट ब्रॉड, जो रूट और मार्क वुड ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

T20 World Cup 2024: 20 टीमों में होगा धमाल; 15 टीमें हुई क्वालीफाई, आखिरी पांच स्थानों के लिए जंग

हैरी ब्रुक की शानदार पारी

Ashes 2023 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 73 रन पर जैक क्रॉली(22), बेन डकेट(41) और जो रूट(5) के रूप में अपने 3 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रुक ने मोइन अली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 108 में 111 रन जोड़कर टीम को बड़ी मुसीबत से निकाला था। मोईन ने 47 गेंदों में 34 रन तथा हैरी ने 91 गेंदों में सर्वाधिक 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 36 रन तथा मार्क वुड ने 28 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 14.2 ओवर में 82 रन के देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, जोश हेजलवुड और टॉड मर्फी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here