Ashes 2023: इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका-नाथन लायन सीरीज से बाहर

0
110
Advertisement

इंग्लैंड। Ashes 2023 के दूसरे मैच में आज तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर समाप्त हो गई है। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 100.4 ओवर में 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 76.2 ओवर में 325 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे सेशन में 91 रन की बढ़त से साथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है। इस समय टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 1 विकेट खोकर 81 रन बना लिए है। टीम ने ओपनर डेविड वॉर्नर(25) का विकेट गवां दिया है। फिलहाल क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 93 गेंदों में 45 रन और मार्नस लाबुशेन 23 गेंदों में 8 रन बनाकर मौजूद है।

SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 116 रन से दी करारी शिकस्त, अमेलिया और सोफी ने जड़े शतक

चोटिल नाथन लायन हुए सीरीज से बाहर

Ashes 2023 में दूसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन चोटिल हो गए थे। जिसके चलते अब उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि, ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज अब इंग्लैंड के खिलाफ शेष एशेज सीरीज नहीं खेल पाएंगे। मैच के आज तीसरे दिन नाथन को फील्ड पर नहीं देखा गया है। दरअसल नाथन को मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय दाहिनी पिंडली में चोट लग गई थी। जिसके बाद वे तुरंत मैदान से बाहर चले गए।

IND vs WI Test: वेस्ट इंडीज ने Team India के खिलाफ की 18 सदस्यी टीम की घोषणा, क्रैग ब्रैथवेट को सौपी कमान

सिर्फ 47 रन गवांए 6 महत्वपूर्ण विकेट

416 रन के स्कोर का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को Ashes 2023 के इस मैच में अपनी पहली पारी में अटैकिंग मोड में देखा गया। टीम ने दूसरे दिन अपने 4 अहम विकेट गवांकर 61 ओवर में 278 रन बना लिए थे। वहीं, तीसरे दिन की पहली पारी पूरी होते-होते इंग्लिश टीम ने सिर्फ 47 रन के भीतर ही अपने 6 बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये।

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 134 गेंदों में सर्वाधिक 98 रन बनाए। वहीं, हैरी ब्रुक ने 68 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 17 ओवर में 88 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here