लंदन। Ashes 2023: एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 2 विकेट की हार के बाद अब इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में बदला लेने के इरादे से उतरेगी। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। चोटिल मोईन अली टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर जोश टंग को मौका मिला है। एशेज सीरीज के लिए मोईन अली ने रिटायरमेंट वापस लिया था और पहले टेस्ट में वह प्लेइंग 11 में भी थे। उंगली में लगी चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है। इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स में जीत बहुत जरूरी है वर्ना यहां से वापसी की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट में टेलएंडर्स के दम पर इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था।
SAFF Championship: जीत की कगार पर था भारत, अनवर अली के आत्मघाती गोल से मुकाबला ड्रॉ
डेब्यू टेस्ट में जोश टंग ने 5 विकेट चटकाए थे
उंगली की चोट की वजह से मोआन अली Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर जोश टंग को मौका मिला है। तेज गेंदबाज टंग ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट चटकाए थे। बेन स्टोक्स को इस पेसर से दूसरे टेस्ट में बड़े ब्रेकथ्रू की उम्मीद होगी। बताया जा रहा है कि लॉर्ड्स की इस पिच पर पेसर्स को काफी मदद मिलेगी और इसी वजह से टंग को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
आंकड़ों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 एशेज सीरीज खेली जा चुकी हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया 34 बार जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए। वहीं, इंग्लैंड ने 32 बार सीरीज में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं। इससे पहले 2021-22 में खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से बाजी मारी थी। दोनों के बीच अब तक कुल 341 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 141 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 108 जीत आई है। अगर ऑस्ट्रेलिया Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट भी जीत लेता है तो इंग्लैंड पर भारी दबाव आ जाएगा।
ATP Tour Singles: क्वींस क्लब फाइनल जीतकर Carlos Alcaraz नए विश्व नंबर-1, जोकोविच को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को बेहतर करना होगा
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि Ashes 2023 के शुरुआती मुकाबले में उनके तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ शीर्ष स्तर का प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को आगामी मैचों में इस विभाग में काफी सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाडिय़ों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन लाबुशेन तेज गेंदबाजों से सुधार की उम्मीद कर रहे है।
Ashes 2023 लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड।