Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने निकाला इंग्लैंड का दम, आज दिख जाएगा दूसरे टेस्ट का नतीजा

0
398
Ashes 2023: This Australian veteran returns a day before the match, captain confirmed latest sports news in hindi

लंदन। Ashes 2023: पहले ही एशेज सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही बेन स्टोक्स की इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हाल दूसरे टेस्ट में भी अच्छा नजर नहीं आ रहा है। अपने जिस ‘बैजबॉल क्रिकेट के कारण पिछले एक साल से टेस्ट फॉर्मेट में धूम मचा रही इंग्लिश टीम को अब इसी अंदाज के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह दबदबा बनाते हुए दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 221 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

Lausanne Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, कब्जाया डायमंड लीग खिताब

पहली पारी में पिछडऩे के बाद भी नहीं लिया सबक

लॉर्ड्स में Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत के बाद जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के शॉर्ट-पिच गेंदबाजी प्लान के सामने गैर-जरूरी शॉट खेले। इसका असर तीसरे दिन दिखा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 91 रन से पिछडऩे वाली इंग्लैंड की टीम बारिश के कारण दिन का खेल खत्म होने तक और पीछे हो गई। हालत यह हुई कि पहले सेशन के सिर्फ डेढ़ घंटे में इंग्लैंड ने 47 रन बनाए और 6 विकेट गंवा दिए। पूरी टीम 325 रन पर ढेर हो गई।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में श्रीलंका की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 21 रन दी मात

सिर्फ डेढ़ घंटे में इंग्लैंड का निकला दम

Ashes 2023 के इस टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पतन की शुरुआत दिन की दूसरी गेंद से ही हो गई थी। इस गेंद पर मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल कर लिया। एक बार फिर कैमरन ग्रीन ने स्लिप पर बेहतरीन कैच लपका। इस बीच हैरी ब्रूक ने किसी तरह अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक बार फिर शॉर्ट गेंदों के हमलों ने उन्हें परेशान किया और वो भी स्टार्क का शिकार हुए। जॉनी बेयरस्टो से इंग्लैंड को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने जॉश हेजलवुड की गेंद पर एक आसान कैच पैट कमिंस को दे दिया।

Ashes 2023: इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका-नाथन लायन सीरीज से बाहर

ख्वाजा की एक और बेहतरीन पारी

ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई थी। Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम ने फिर से अच्छी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर (27) और उस्मान ख्वाजा ने 63 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर को एक बार फिर जॉश टंग ने अपना शिकार बनाया। दूसरी ओर ख्वाजा ने इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक (तीसरा 50-प्लस स्कोर) पूरा किया। ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने 70 रनों की साझेदारी की।

SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 116 रन से दी करारी शिकस्त, अमेलिया और सोफी ने जड़े शतक

लाबुशेन का बल्ला फिर खामोश, डटे हुए है स्मिथ और ख्वाजा

पूर्व नंबर एक रैंक बल्लेबाज लाबुशेन (30) के लिए Ashes 2023 की एक और पारी नाकामी के साथ खत्म हुई। कई बार करीबी मामलों के चलते बचने वाले लाबुशेन फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। तीसरा सेशन खत्म होने से करीब एक घंटे पहले बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 130 रन था। ख्वाजा 58 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here