Ashes 2023: बल्लेबाजों की गलतियां भुगतेगा इंग्लैंड, तीसरा दिन निकालना पड़ेगा भारी

0
74
Advertisement

लंदन। Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की इंग्लिश टीम ने अपने ही पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। दरअसल टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, मगर इंग्लिश गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में रोक नहीं पाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 416 रन खड़े कर दिए। स्टीव स्मिथ ने 110 रन ठोके।

Emerging Asia Cup: बस 16 दिन और, क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

अटैकिंग शॉट खेलने के फेर में की गलतियां

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 61 ओवर में 278 रन बना लिए। लेकिन, उसने 4 अहम विकेट भी गंवा दिए हैं। Ashes 2023 टेस्ट में अब आगे की परिस्थिति स्टोक्स की टीम के लिए और मुश्किल बन गई है। पहले तो इंग्लिश गेंदबाजों ने खूब रन लुटा दिए और फिर बल्लेबाज भी स्थिति को समझ नहीं पाए। इंग्लिश बल्लेबाजों को जब क्रीज पर जमे रहने की जररूत थी। उस समय बेन डकेट, ऑली पोप और जो रूट अटैकिंग शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराया, विलियम्स ने जड़ा शतक

इंग्लिश बल्लेबाजों ने लुटा दिए अपने विकेट

इंग्लैंड ने 8 ओवर के अंदर अपने 3 बड़े विकेट शॉर्ट बॉल पर गंवा दिए। पहला विकेट जैक क्राउली के रूप में गिरा। क्राउली ने 48 रन बनाए। इसके बाद डकेट के पोप के साथ 97 रन की साझेदारी की। ये जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान कर रही थी। दोनों से हर कोई एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद लगाए बैठा था, मगर इसके बाद तो Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंक से ही दिए।

FIFA World Ranking: भारतीय टीम 100 वें पायदान पर पहुँची, अर्जेन्टीना की बादशाहत अब भी कायम

छक्का लगाने की कोशिश में आउट

Ashes 2023 के इस मैच में पोप ने 42 रन बना लिए थे, लेकिन वो लगातार बड़े शॉट खेलने की कोशिश करते रहे और इस चक्कर में कैमरन ग्रीन की शॉर्ट बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। इसके बाद 43वें ओवर में डकेट भी पोप जैसी ही गलती कर बैठे। जॉश हेजलवुड की शॉर्ट गेंद पर पुल की कोशिश में डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे। खराब शॉट के चक्कर में वो महज 2 रन से शतक से चूक गए। घटिया शॉट के चलते इंग्लिश की जमी जमाई पार्टनरशिप भी टूट गई।

Saurav Ganguly ने BCCI पर साधा निशाना, कहा- रहाणे को उपकप्तान बनाना समझ के बाहर

दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम की मुश्किलें बढ़ी

46वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर जो रूट भी ऐसी ही गलती कर बैठे। शॉर्ट बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपना कैच थमा दिया। रूट महज 10 रन ही बना पाए। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 188 रन था और देखते ही देखते 222 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। स्टोक्स के टॉप बल्लेबाजों ने अपनी ही गलती से Ashes 2023 टेस्ट में टीम को मुश्किल में डाल दिया। दिन के आखिर तक हैरी ब्रूक 45 रन और बेन स्टोक्स 17 रन पर टिके हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here