Ashes 2023: 10 विकेट हाथ में और जीत के लिए चाहिए 224 रन, क्या सीरीज बचा पाएगी इंग्लैंड की टीम ?

0
110
Ashes 2023 10 wickets in hand and need 224 runs to win, will England team be able to save the series latest sports news in hindi
Advertisement

लंदन। Ashes 2023 में आज से इंग्लैंड के पास इस निर्णायक मुकाबले को जीतने के लिए 224 रन चाहिए। फिलहाल इंग्लिश टीम के पास आज आखिरी दिन है तथा टीम के सभी विकेट हाथ में है। तीसरे दिन के अंत तक टीम ने बिना कोई विकेट गवां 5 ओवर में 27 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर ओपनर जैक क्रॉली 11 गेंदों में 9 रन तथा बेन डकेट 19 गेंदों में 18 रन बनाकर मौजूद है।

Wimbledon 2023: सितसिपास और अल्कराज राउंड-16 में पहुँचे, रायबकिना लगातार दूसरे साल प्री-क्वाटरफाइनल में

लीड्स के हेंडिग्ले में खेले जा रहे Ashes 2023 के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 60.4 ओवर में 263 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली में 52.3 ओवर में 237 रन पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में 26 रन की लीड़ लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 67.1 ओवर में 224 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

Canada Open: पहली बार फाइनल में पहुँचे लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में विश्व नंबर-1 से हारी सिंधु

मिचेल मार्श के शतक से मजबूत हुआ था ऑस्ट्रेलिया

Ashes 2023 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 84 रन पर डेविड वॉर्नर(4), उस्मान ख्वाजा(13), मार्नस लाबुशेन(21) और स्टीव स्मिथ(22) के रूप में अपने 4 मुख्य विकेट गवां दिये थे। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 167 गेंदों में 155 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को बड़ी मुसीबत से बचाया। मिचेल मार्श ने 118 गेंदों में 118 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, हेड ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 74 गेंदों में 39 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 11.4 ओवर में 34 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। वहीं, क्रिस वोक्स 3 तथा स्टूअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट प्राप्त किये।

AFG vs BAN 2nd ODI: Afghanistan ने बांग्लादेश को रिकॉर्ड 142 रन से हराया, गुरबाज़ और जदरान ने जड़े शतक

स्टेक्स की संघर्ष भरी पारी

Ashes 2023 263 रन के स्कोर का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में अपना खाराब प्रदर्शन जारी रखा। कप्तान बेन स्टोक्स को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। एक ओर टीम के सभी बल्लेबाज कम अंतराल में अपने विकेट गवांए जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर टीम के कप्तान बेन स्टेक्स पूरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते दिख रहे थे। उन्होंने पारी के अंत तक खेलते हुए 108 गेंदों में सर्वाधिक 80 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पेट कमिंस ने 18 ओवर में 91 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट तथा मिचेल मार्श और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट हासिल किये।

SL(W) vs NZ(W) 1st T-20: New Zealand ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी

Ashes 2023 दूसरी पारी में 26 रन की लीड लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त हमला किया। सिर्फ 11 रन पर डेविड वॉर्नर के रूप में पहला विकेट गवांने के बाद टीम के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर 138 गेंदों में 57 रन की बेहद धीमी साझेदारी की। उस्मान ने 96 गेंदों में 44 रन तथा लाबुशेन ने 77 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

Ashes 2023  इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं होने दी। लेकिन, 5वें नंबर पर खेलने आए ट्रेविस हेड ने पारी के अंत तक खेलते हुए अपनी टीम को अकेले ही सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा दिया। हेड ने 112 गेंदों में सर्वाधिक 77 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और स्टूअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, मार्क वुड और माईन अली ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here