कोलकाता। Arshdeep Singh : पहले IND vs ENG टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। अर्शदीप टी20 क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट हांसिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले में अर्शदीप ने दो विकेट हांसिल किए। इसके साथ ही टी20 में अब उनके खाते में 97 विकेट हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। जिनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट थे। अब अर्शदीप ने 61वें मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अहम बात ये है कि ये रिकॉर्ड पहले एक स्पिनर के नाम था। अब एक पेसर ने इसे तोड़ा है लेकिन बुमराह अथवा हार्दिक इस मामले में Arshdeep Singh से पीछे रह गए।
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
Say hello 👋 to #TeamIndia‘s leading wicket-taker in Men’s T20Is 🔝
Well done, Arshdeep Singh 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/K6lQF3la01
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
100 विकेट लेने के बेहद करीब हैं अर्शदीप
इस रिकॉर्ड के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार काफी पीछे हैं। अब अर्शदीप ऐतिहासिक शतक के करीब पहुंच गए हैं। यानी वो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने के बेहद करीब हैं। अब तक यह उपलब्धि कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर सका है।
Steve Smith फिट, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेंगे टीम की कमान
सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीय
97 विकेट – Arshdeep Singh (61 मैच)
96 विकेट – युजवेंद्र चहल (80)
90 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (87)
89 विकेट – जसप्रीत बुमराह (70)
89 विकेट – हार्दिक पंड्या (110)
ICC Rankings : टेस्ट में बेस्ट जसप्रीत बुमराह, रैंकिंग में टॉप पर
साल्ट और डकेट को आउट करके बनाया रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह कोलकाता मैच में इंग्लैंड टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था। साल्ट को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। यह दूसरा विकेट लेते ही Arshdeep Singh ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Team India : भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी टूटेंगे रनों के कई रिकॉर्ड
IND vs AUS 1st T20 : भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीमः अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड