Ashes Series के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन दो स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह  

0
645
Advertisement

नई दिल्ली। एशेज सीरीज 2021-22 (Ashes Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और फाइनल के मैन ऑफ द मैच मिचेल मार्श को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टिम पेन ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी सभालेंगे।

Ban vs Pak T20 Series : बांग्लादेश टीम की घोषणा, शाकिब अल हसन की छुट्टी

नेसर और झाय टीम में शामिल 

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिसन ने अचानक संन्यास ले लिया था, उनकी जगह माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है। नेसर और रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का साथ निभांएगे। चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस टीम में शामिल हैं। वह डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

South American World Cup: अर्जेंटीना ने विश्वकप में अपनी जगह की सुरक्षित

Ashes Series का आगाज 8 दिसंबर से 

Ashes Series की शुरुआत 8 दिसंबर से गाबा के मैदान में पर होगी। इस डे-नाइट टेस्ट मैच को पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा। इसके बाद आगे के मुकाबले एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में खेले जाएंगे। साल 2019 में इंग्लैंड में खेला गया आखिरी सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटा था।मार्नस लाबुशेन तीसरे और स्टीव स्मिथ का चौथे नंबर पर खेलना तय है। 5वें नंबर पर मैथ्यू वेड की जगह उस्मान ख्वाजा या ट्रेविस हेड खेलेंगे।

Commonwealth Championships का आगाज 3 दिसम्बर से, गीता फोगाट लेगी भाग

2019 का टेस्ट मैच नहीं खेला था ख्वाजा ने 

ख्वाजा ने साल 2019 से टेस्ट मैच नहीं खेला हैं। हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में जबरदस्त फॉर्म में था। ख्वाजा ने करीब 68 की औसत और दो शतक के साथ 404 रन बनाए थे। बतौर ऑलराउंडर मिचेल मार्श के ऊपर युवा खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को तरजीह दी गई है। वहीं नाथन लायन के बैकअप के तौर पर माइकल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, माइकल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here