Andre Russell ने CPL इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा यह रिकॉर्ड

0
550

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक अच्छी खबर आई। केकेआर के धाकड़ स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में इतिहास रच दिया। रसेल ने  सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मैच में 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। CPL की ये सबसे तेज फिफ्टी है। रसेल से पहले ये रिकॉर्ड जेपी ड्यूमिनी के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।

Ind vs Eng: Rohit Sharma ने तोड़ा कपिल देव का यह खास रिकार्ड

Andre Russell ने तोड़ा जेपी ड्यूमिनी का यह रिकॉर्ड 

Andre Russell ने14 गेंदों में खेली गई 50 रन की नाबाद पारी में  3 चौके और 6 छक्के जड़े। रसेल की तूफानी पारी की बदौलत ही जमैका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बनाए। रसेल ने 50 में से 48 रन चौके-छक्के से बनाए। रसेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज के एक ओवर में 4 छक्के जड़े।  उन्होंने वहाब के 19 वें ओवर में 29 रन बनाए। वहाब ने 3 ओवर में 61 रन दिए। रसेल के अलावा केनर लुईस ने 48, वॉल्टन ने 47 रन और हैदर अली ने 35 रन बनाए। जमैका टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 गेंद पर 38 रन बनाए।

Tokyo Paralympics: भारतीय ध्वजवाहक टेक चंद पदक की रेस से बाहर  

इस मामले में Andre Russell बने पहले खिलाड़ी 

Andre Russell टी-20 इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो बार 14 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2020 में कोलंबो के लिए खेलते हुए रसेल ने 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। IPL 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। जिसमें 27 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। अब देखना यह है कि आंद्रे रसैल अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी क्या कमाल दिखाते हैं। वह यह फॉर्म बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here