Amit Mishra ने लिया क्रिकेट से संन्यास, IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज

381
Advertisement

नई दिल्ली। Amit Mishra : भारतीय लेग स्पिनर Amit Mishra ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 42 वर्षीय मिश्रा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 2003 में बांग्लादेश में आयोजित वनडे ट्राई सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया था।

IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली

Amit Mishra ने अपने लंबे करियर में भारत की ओर से 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं, जो आज भी एक खास रिकॉर्ड है।

मिश्रा का भावुक संदेश

संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –

“क्रिकेट में बिताए मेरे 25 साल बेहद खास और यादगार रहे। मैं BCCI, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने साथी खिलाड़ियों और परिवार का आभारी हूं जिन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया।”

उन्होंने आगे लिखा –

“फैंस का प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत रही। क्रिकेट ने मुझे अमूल्य अनुभव और ढेरों यादें दी हैं, जिन्हें मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा।”

ENG vs SA: आज मैच हारा तो हाथ से जाएगी सीरीज, द. अफ्रीका के खिलाफ लाज बचाने उतरेगा इंग्लैड

IPL करियर और उपलब्धियां

AUS vs WI: मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ धमाल, सबसे कम गेंदें..सबसे कम रन और लगा दिया विकेटों का अंबार

Amit Mishra ने IPL 2024 में आखिरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट हासिल किए और वे लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने।
मिश्रा ने अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए तीन बार हैट्रिक झटकी –

  • 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स,

  • 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब,

  • 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद।

Share this…