Allan Lamb: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर के बड़े बोल, कहा-आज सचिन जो भी है..वह मेरी वजह से!

334
Allan Lamb gave big statement on sachin tendulkar, latest sports update
Advertisement

लंदन। Allan Lamb: इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज एलन लैम्ब ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक खास बयान दिया है। एलन लैम्ब ने उस पल को याद किया है जब उन्होंने तेंदुलकर के करियर के शुरुआत में उनका एक कैच टपका दिया था। जिसके फायदा उठाकर उन्होंने शतक जमाया था। उसके बाद से सचिन ने कभी भी पीछे मुडक़र नहीं देखा। एलन लैम्ब का मानना है कि उस एक कैच के छूटने से सचिन को फायदा मिला और वह आज दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बन गया।

लैम्ब के अनुसार डॉप कैच ने बनाया सचिन का करियर

लैम्ब ने एक इंटरव्यू में उस मौके को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके खिलाफ तब खेला था जब वह 18 साल के थे। मैंने स्लिप में उनका कैच टपका दिया था और उन्होंने इसका फायदा उठाकर शतक ठोक दिया था। इसलिए मैं उनसे हमेशा कहता रहता हूं कि मैंने उनकी मदद की। Allan Lamb ने सचिन तेंदुलकर को भारत का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘कोहली शानदार खिलाड़ी हैं, उनके पास सभी तरह के शॉट हैं, वे तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन अगर आप उन खिलाडिय़ों की बात करें जिनके खिलाफ मैं खेला हूं तो मैं सचिन तेंदुलकर का नाम लूंगा। मैं उन्हें सुनील गावस्कर से भी आगे रखूंगा।’

IND U19 vs ENG U19: आज फिर जलवा बिखेंरेंगे वैभव सूर्यवंशी, 2-0 की बढ़त हासिल करने उतरेगी यंग टीम इंडिया

कपिल देव गेंदबाज नहीं बल्लेबाज बनना चाहते थे

एलन लैम्ब ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को लेकर भी बयान दिया है। Allan Lamb ने कहा, ‘मुझे कपिल देव का खेलने का तरीका बहुत पसंद था। हम नॉर्थम्पटन में साथ-साथ खेले हैं। मुझे याद है कि वह मेरे पास आए और मैंने कहा, ‘कपी, मैं बहुत खुश हूं कि तुम यहां आए हो। हमें अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं अपनी गेंदबाजी को नहीं अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने आया हूं। मैं यहां एक बल्लेबाज के तौर पर आया हूं, जिसका मैंने हमेशा आनंद लिया है।’

Share this…