Alex Hales: टेस्ट मैच के बीच T20 में इंग्लिश प्लेयर का धमाल, हासिल किया नया मुकाम

530
Alex Hales become 1st english batsman to play 500 T20 matchs, latest sports update
Advertisement

लंदन। Alex Hales: इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की गिनती दुनिया के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर्स में की जाती है। वह इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं, जिसका आयोजन अमेरिका में किया जा रहा है। वह इस टूर्नामेंट में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। एमएलसी 2025 में आज ही सीएटल ऑरेकल्स और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हेल्स ने एक उपलब्धि हासिल की।

एलेक्स हेल्स ने खेला अपना 500वां टी20 मुकाबला

Alex Hales हेल्स के लिए यह उनके टी-20 करियर का 500वां मैच था। वह इंग्लैंड के लिए 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह टी-20 फॉर्मेट में 500 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले ओवरऑल सातवें खिलाड़ी हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कायरन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने अब तक 699 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम है। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 582 मैच खेले हैं।

SL vs BAN : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, 2 जुलाई को पहली भिड़ंत

लिस्ट में सातवें स्थान पर पहुंचे हेल्स

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 557 टी-20 मैच खेलने वाले पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं। रसेल ने अब तक 556 टी-20 मुकाबले खेले हैं। रसेल के हमवतन सुनील नरेन लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 551 टी-20 मैच खेले हैं। छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर हैं, उन्होंने 530 मुकाबले खेले हैं। अब लिस्ट में सातवें नंबर पर Alex Hales का नाम हो गया है।

IND vs ENG: ‘बुमराह के 9 विकेट होते अगर’..तेंदुलकर ने लगाई इन प्लेयर्स की क्लास!

टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

कायरन पोलार्ड: 699 मैच

ड्वेन ब्रावो: 582 मैच

शोएब मलिक: 557 मैच

आंद्रे रसेल: 556 मैच

सुनील नरेन: 551 मैच

डेविड मिलर: 530 मैच

एलेक्स हेल्स: 500 मैच

Share this…