Ajinkya Rahane भी लेंगे रिटायरमेंट, कभी भी कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

445
Ajinkya Rahane may announce retirement, already gave up captaincy, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक रहे चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उनका रिटायरमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब उम्मीद थी कि वे अगले रणजी सीजन में भी अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। पुजारा के बाद एक और खिलाड़ी का नंबर आ सकता है, जो पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।

Shakib Al Hasan टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

डब्ल्यूटीसी फाइनल में पुजारा ने खेला था अपना आखिरी मैच

चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। ये मुकाबला 2023 में हुआ था। उस मैच में पुजारा केवल 14 रन पहली पारी में और दूसरी में 27 रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया। हालांकि तब उम्मीद रही होगी कि वे वापसी कर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुजारा देश और दुनिया में खूब क्रिकेट खेलते रहे, रन भी बनाते रहे, लेकिन उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने आखिरकार रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। कुछ ऐसे ही हालात का सामना Ajinkya Rahane भी कर रहे हैं।

Mo. Rizwan फिर साबित हुए फिसड्डी, करोड़ों लेकर अपनी इस टीम को भी डुबोया

अजिंक्य रहाणे भी दो साल से टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

Ajinkya Rahane ने बनाया यह कैसा रिकॉर्ड

पुजारा के साथ ही मैच में यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक और खिलाड़ी खेल रहा था, जो अब टीम से बाहर है। हालांकि पुजारा की तरह उस खिलाड़ी का ये आखिरी टेस्ट मैच नहीं था। हम बात कर रहे हैं Ajinkya Rahane की। जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे टीम से बाहर हुए और अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। अजिंक्य रहाणे भी लगातार कहीं ना कहीं खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी याद बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी को नहीं आई है।

Sanju Samson ने दिखाई तूफानी फार्म, महज 42 गेंदों में जड़ा शानदार शतक

इस बार रणजी ट्रॉफी में कप्तानी नहीं करेंगे रहाणे

अजिंक्य रहाणे अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन वे इस साल रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने हाल ही में इसका ऐलान किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे। इस बीच इस बात की संभावना काफी कम है कि बीसीसीआई फिर से Ajinkya Rahane के पास जाएगी। ऐसे में उनकी वापसी की संभावना ना के बराबर है। अभी तो पुजारा ने ही रिटायरमेंट लिया है, हो सकता है कि जल्द ही रहाणे भी ऐसा ही फैसला लेते हुए नजर आएं।

Share this…