T20 World Cup के बाद अब रोहित को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी Team India की कमान !!

0
489

नई दिल्ली। T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक नहीं रहा है और बबल लाइफ के कारण खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। वहीं, विराट कोहली टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। ऐसे में Team India की कमान अब रोहित शर्मा को न देकर केएल राहुल को दी जा सकती है।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ना चाहते हैं धोनी, ये है कारण

केएल राहुल कप्तानी करने की दौड़ में सबसे आगे

जानकार सूत्रों के अनुसार केएल राहुल कप्तानी करने की दौड़ में सबसे आगे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा को भी आराम दिया जाएगा। इस समय रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्तानी के लिए सबसे आगे हैं, लेकिन उनको भी टी20 विश्व कप के बाद आराम दिया जाएगा। यही वजह है कि केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों के लिए टीम के उपकप्तान बनाए गए थे और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया था।

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल की दौड़ रोचक, इंग्लैंड के बाद ये 5 टीमें रेस में

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम 

सूत्र ने कहा, “सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होगी और यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल टीम के टी20 ढांचे का अभिन्न हिस्सा हैं। उनका नेतृत्व करना लगभग तय है।” वहीं, कोविड 19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकता है। इसको लेकर BCCI के अधिकारी ने कहा, “हां, प्रशंसक स्टेडियम में आएंगे, लेकिन यह पूरी क्षमता से नहीं होगा। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे।”

T20 World Cup 2021: बटलर के तूफान पर सवार इंग्लैंड सेमीफाइनल में, श्रीलंका को हराया

भारत के दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड टीम 

टी20 विश्व कप 2021 के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत के दौरे पर आएगी। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। टी20 सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। टी20 सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड जयपुर में पहला मैच खेलेंगे। दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, कानपुर में पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर को और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 से 7 दिसंबर को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here