T20WC 2021 से पहले राशिद खान के कप्तानी छोड़ने पर अफगानिस्तान बोर्ड ने दी यह सफाई

0
663
Advertisement

नई दिल्ली। T20WC 2021 के लिए जैसे ही अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई, उसके तुरंत बाद टीम के कप्तान राशिद खान ने कप्तानी पद छोड़ दिया। इसके बाद मो. नबी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन के दौरान राय नहीं लेने पर राशिद खान ने कप्तानी छोड़ी है। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि, किस वजह से राशिद खान ने टीम की कप्तानी छोड़ दी।

Ind vs Eng : मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, BCCI और ECB का फैसला !!

फिटनेस, प्रदर्शन और अनुशासन पर ध्यान नहीं दिया  

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने क्रिकबज से कहा कि,T 20 WC 2021 के लिए जिस टीम का चयन किया गया उससे राशिद खान खुश नहीं थे, क्योंकि इस दल में कई पुराने खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जब उन्होंने टीम देखी तो उससे वो गुस्से में आ गए और फिर कप्तानी के पद से हट गए। टीम के प्रवक्ता ने कहा कि, राशिद खान अब टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और ये सारी घटनाएं महज कुछ घंटो के अंदर हुआ। टीम की घोषणा, राशिद खान का कप्तानी पद छोड़ना और मो. नबी को नए कप्तान के तौर पर नियुक्त किया जाना सबकुछ काफी जल्दी-जल्दी हुआ। राशिद नाराज थे कि इसमें फिटनेस, प्रदर्शन और अनुशासन के चयन मानदंड पर विचार क्यों नहीं किया गया था।

Jaskaran Malhotra ने USA के खिलाड़ी के रूप में एक ओवर में जड़े 6 छक्के

कई खिलाड़ियों से खुश नहीं थे राशिद

T20WC 2021 के लिए अफगानिस्तान की जिस टीम का चयन किया गया उसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे राशिद खान खुश नहीं थे। इन खिलाड़ियों में हामिद हसन, शापूर जादरान, दौलत जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। राशिद ने अपने इस्तीफे का ऐलान एक ट्वीट के जरिए किया और लिखा कि, कप्तान और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने के अधिकार का हकदार हूं। एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए चयन समिति और एसीबी ने मेरी सहमति नहीं ली है। मैं अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान की भूमिका से तत्काल प्रभाव से हटने का निर्णय ले रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here