AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने

585
AFG vs UAE afganistan beat uae by 4 runs in a close match, latest sports update
Advertisement

दुबई। AFG vs UAE: एशिया कप 2025 से पहले शारजाह में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान उलटफेर का शिकार होने से बच गई। मैच की आखिरी गेंद पर हार जीत का फैसला हुआ। अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 171 रन के लक्ष्य को यूएई की टीम हासिल नहीं कर सकी। यूएई 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए यूएई को 17 रन बनाने थे। पिच पर मौजूद हर्षित कौशिक और आसिफ खान शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत के मुहाने पर ले आए लेकिन दहलीज पार कराने से चूक गए।

आखिरी ओवर में हुई रोमांच की हदें पार

फरीद अहमद के फेंके 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर आसिफ खान ने चौका और छक्का जडक़र 10 रन बटोर लिए। इसके बाद तीसरी गेंद पर 2 रन भी चुरा लिए। अंतिम तीन गेंद पर जीत के लिए यूएई को 5 रन और बनाने थे ऐसे में फरीद अहमद ने शानदार वापसी करते हुए चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रन और मैच को टाई कराने के लिए 4 रन की दरकार थी ऐसे में फरीद अहमद ने आसिफ खान को बोल्ड करके AFG vs UAE इस मैच में अफगानिस्तान की जीत का परचम लहरा दिया। आसिफ खान 28 गेंद में 40 रन बना सके। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। फरीद ने आखिरी ओवर में 12 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।

जीता हुआ मैच हार गई यूएई

AFG vs UAE: गेंद और बल्ले से बने दनादन रिकॉर्ड, अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत

इससे पहले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत शानदार रही थी। सलामी बल्लेबाजों अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन, अफगानिस्तान की तरह यूएई का मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा। इसका प्रभाव रन गति पर पड़ा। हालांकि आसिफ के पास आखिरी ओवर में AFG vs UAE यह मैच जिताने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह चूक गए। टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई। सलामी बल्लेबाजों कप्तान वसीम ने 29 गेंद पर 44 रन और शराफू ने 23 गेंद पर 27 बनाए थे। जोहेब खान ने 19 गेंद पर 23 जबकि हर्षित कौशिक 12 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ross Taylor ने रिटायरमेंट लिया वापस, लेकिन अब न्यूजीलैंड नहीं बल्कि इस देश के लिए खेलेंगे

पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने बनाए 170 रन

UAE में IPL के बाद होगा T-20 World Cup

कप्तान राशिद खान के बगैर इब्राहिम जादरान की कप्तानी में खेलने उतरी अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर AFG vs UAE इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी 72 गेंद में की। 12वें ओवर की आखिरी गेंदपर मोहम्मद फारूके ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। गुरबाज 40(38) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान की भी हैदर अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। दो विकेट दो गेंद पर गंवाने के बाद मोहम्मद इशाक सिमरजीत सिंह की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद करीम जन्नत 28 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में नाइब ने 20 और अजमतउल्लाह उमरजई ने 14 रन की पारी खेली।

Share this…