अबू धाबी। AFG vs SA: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आखिरकार खत्म हो गई। इस सीरीज को अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी बात रही कि उन्होंने टॉप रैंक की टीम को वनडे सीरीज में हरा दिया। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है। जिससे बाहर आने में उनकी टीम को काफी समय लगेगा। साउथ अफ्रीका ने सीरीज में सिर्फ एक मैच अपने नाम किया। आखिरी मुकाबले को उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया है। बता दें कि यह पहला मौका था जब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा था।
Aiden Markram shines as South Africa pull off a consolation win 👊#AFGvSA 📝: https://t.co/vBSs6PXo6h pic.twitter.com/fEPfdnlCSB
— ICC (@ICC) September 22, 2024
तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया टीम वर्क
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने टीम वर्क दिखाया और इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के लिए AFG vs SA यह मैच जीतना बेहद जरूरी भी था, क्योंकि वह अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं चाह रहे होंगे। इस सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी एक बड़ी समस्या रही थी, लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने कमला का प्रदर्शन किया।
A clinical bowling performance from the Proteas 👀#AFGvSA 📝: https://t.co/nPKVTc3qmo pic.twitter.com/Fv1gxnEZGS
— ICC (@ICC) September 22, 2024
एक छोर पर टिके रहे गुरबाज, दूसरे छोर पर ढहते रहे विकेट
AFG vs SA इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी से अच्छी शुरुआत की और शुरुआती 10 ओवरों में दो विकेट लेकर मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया। हालांकि दो जल्दी विकेट खोने के बाद भी रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी टीम की पारी को संभाले रखा और एक छोर से लगातार रन बनाते रहे। उन्होंने हर कुछ गेंदों के बाद बाउंड्री लगाई और अपनी टीम की रन गति को रुकने नहीं दिया।
SL vs NZ: आज आखिरी दिन का रोमांच, जीत के लिए न्यूजीलैंड को चाहिए 68 रन; हाथ में सिर्फ दो विकेट
अफगानिस्तान के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे
गुरबाज एक छोर पर मजबूती से खेल रहे थे, लेकिन दूसरी छोर से उन्हें किसी भी अन्य बल्लेबाज साथ नहीं मिला। AFG vs SA इस मैच की खास बात यह रही कि अफगानिस्तान के 8 बल्लेबाजों ने सिंगल डिजिट में स्कोर किया। गुरबाज ने इस मुकाबले में 94 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में 169 रन बनाए। गुरबाज इस मुकाबले में भी शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन वह 11 रन से चूक गए।
IND vs BAN : भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को दी 280 रनों से शिकस्त
राशिद खान की गैरमौजूदगी का अफ्रीकी टीम को मिला फायदा
साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उनकी टीम ने 33 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि साउथ अफ्रीका ने AFG vs SA इस मुकाबले में भी काफी मुश्किल स्थिति में था, उन्होंने सिर्फ 80 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। यहां से कप्तान मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। राशिद खान की अनुपस्थिति भी उनके लिए फायदेमंद रही क्योंकि दोनों ने बिना किसी चिंता के बीच के ओवरों में बल्लेबाजी की।