AFG vs IRE: इकलौते टेस्ट में आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान और आयरलैंड, मुकाबला थोड़ी देर में

0
50
AFG vs IRE afganistan will face ireland in only test match today In abu dhabi, afganistan cricket board hosting match

अबुधाबी। AFG vs IRE: अफगानिस्तानी टीम इन दिनों काफी व्यस्त दिख रही है। श्रीलंका में खेलने के बाद एक बार फिर से अफगान टीम खेलने के लिए तैयार है। इस बार आयरलैंड के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेली जानी है। इसमें एक टेस्ट मैच भी है जो आज से शुरू हो रहा है। मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद मुकाबले शारजाह की तरफ शिफ्ट हो जाएंगे। श्रीलंका दौरे पर भी अफगान टीम ने एक टेस्ट खेला था। इसके बाद सफेद गेंद सीरीज खेली गई थी। कुछ वही इस बार होने जा रहा है लेकिन अफगानिस्तानी टीम इस बार मेजबान है।

NZ vs AUS: मैच से एक दिन पहले उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बदलाव, कीवी टीम का अहम खिलाड़ी चोटिल

रेड बॉल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हुआ है महज एक मुकाबला

अफगानिस्तान और आयरलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच रेड बॉल क्रिकेट में एक ही बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान अफगानिस्तान को जीत मिली है। अफगानिस्तान की टीम 1-0 से आगे है। AFG vs IRE इस सीरीज में अफगान टीम को हशमतुल्लाह शाहिदी लीड करेंगे। दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम का जिम्मा एंड्रू बैलबर्नी के हाथों में होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें, तो स्पिन विभाग के कारण अफगानिस्तान टीम मजबूत दिखाई देती है।

WPL 2024: मुंबई को पीछे छोड़ आरसीबी अंकतालिका में टॉप पर, गुजरात के बुरे हाल

शेख जायद की पिच पर बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले

वहीं शेख जायद स्टेडियम पर नजर डाले तो यहां  पिच संतुलित रहती है और बैटिंग करने के लिए भी बेहतरीन होती है। हालांकि गेम आगे बढऩे के साथ ही इसमें स्पिनरों का रोल भी काफी अहम हो जाता है। बल्लेबाजों के लिए सेट होने पर यहां रन होंगे। परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय सही रहेगा। भारतीय समय के मुताबिक AFG vs IRE यह मुकाबला सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा।

WTC Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया में टॉप स्पॉट की जंग, धर्मशाला टेस्ट और NZ vs AUS सीरीज बदलेगी समीकरण

मुकाबले के पांचों दिन मौसम रहेगा साफ

AFG vs IRE टेस्ट मुकाबले के दौरान अबुधाबी में मौसम गर्म रह सकता है लेकिन ज्यादा नहीं होगा। तापमान 20 डिग्री से थोड़ा ज्यादा देखने को मिल सकता है। बारिश जैसी कोई संभावना नहीं होगी। इससे एक पूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा। सभी पांचों दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Nepal T-20 Tri Series: निकोल ने जड़ा टी-20 का सबसे तेज शतक, नामिबिया ने नेपाल को 20 रन से हराया

AFG vs IRE एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नासिर जमाल, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), जिया-उर-रहमान, जहीर खान, निजात मसूद, करीम जनत, नवीद जादरान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), जेम्स मैक्कलम, पीटर मूर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी/ग्राहम ह्यूम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here