शारजाह। AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। उसने शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर बीती रात खेले गए सीरीज के आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज है, जिसमें उसने जीत हासिल की है। इससे पहले उसने सितंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज 2-1 और मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ 2 वनडे की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
Three straight ODI series victories has Afghanistan and their experienced all-rounder aiming for greater heights in 2025 💪
Details 👇https://t.co/aLxNPVbZtj
— ICC (@ICC) November 12, 2024
अफगानी बैटर्स के बल्ले ने उगली आग
अफगानिस्तान का AFG vs BAN इस मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। शारजाह के मैदान पर 244 रन का पीछा करना आसान नहीं था, क्योंकि पहले दो मैच ऐसे ही रहे, लेकिन 11 नवंबर की रात पिच बेहतर थी और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी भी की। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले दोनों एकदिवसीय मुकाबलों की विफलताओं को भुलाते हुए शानदार 100 रन बनाए। यह उनका 8वां वनडे शतक और ओवरऑल 9वीं इंटरनेशनल सेंचुरी (एक टी20 इंटरनेशनल में शतक) है।
Rahmanullah Gurbaz, Azmatullah Omarzai spur Afghanistan to a series win in Sharjah 👊#BANvAFG 📝: https://t.co/unHFIvGMLR pic.twitter.com/bXq5B9oOw5
— ICC (@ICC) November 11, 2024
रहमानुल्लाह गुरबाज रहे अफगानिस्तान की जीत के हीरो
AFG vs BAN इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज पहली गेंद से ही लय में दिखे। उन्हें अजमतुल्लाह के रूप में एक अच्छा साथी भी मिला। दोनों की चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी ने अफगानिस्तान को जीत की ओर अग्रसर किया और मोहम्मद नबी ने आकर टीम को जीत दिलाई। जब गुबदीन नायब आउट हुए, तो चीजें मुश्किल लग रही थीं, लेकिन मोहम्मद नबी के अनुभव ने अजमतुल्लाह को तसल्ली दी। दोनों दोनों ने मिलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
💯 for Rahmanullah Gurbaz!
The Afghanistan opener is leading the way for his team in the series decider 👌 #BANvAFG 📝: https://t.co/lKmnMJjtyO pic.twitter.com/TqVMJgHSAz
— ICC (@ICC) November 11, 2024
नाहिद राणा का डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन
AFG vs BAN तीसरे वनडे में बांग्लादेश की कमान मेहदी हसन मिराज के हाथों में थी। मैच के दौरान मेहदी की अनुभवहीनता झलकी। बांग्लादेश के स्पिनर्स ने खराब गेंदबाजी की और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव नहीं बना पाए और न ही विकेट ले पाए। हालांकि, बांग्लादेश नाहिद राणा की गेंदबाजी से खुश होगा। नाहिद राणा ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। नाहिद राणा ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और नसुम अहमद ने नाहिद राणा का अच्छा साथ दिया।
Hockey : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार शुरुआत, मलेशिया को 4-0 से रौंदा
अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया बांग्लादेश
इससे पहले बांग्लादेश ने AFG vs BAN इस मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी। उसने 50 ओवर में 8 विकेट पर 244 रन बनाए। बांग्लादेश अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाया। तंजीद हसन और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे, लेकिन 72 रन के स्कोर पर उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद महमूदुल्लाह और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने पांचवें विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की।
IND vs AUS : पोटिंग को गंभीर का करारा जवाब, टीम इंडिया के कोच ने सुनाई खरी-खरी
उमरजई ने 7 ओवर में 37 रन देकर झटके 4 विकेट
मेहदी ने 119 गेंद में 66 रन बनाए। महमूदुल्लाह अपने शतक से चूक गए और 98 गेंद में 98 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए। सौम्य सरकार 24 और तंजीद हसन ने 19 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने 7 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए। राशिद खान ने 10 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया। अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमतुल्लाह उमरजई ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जडक़र AFG vs BAN इस मुकाबले में टीम को जीत दिलाई।