AFG vs BAN: अफगानी आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 200 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज क्लीन स्वीप

214
AFG vs BAN afganistan trashed bangladesh by 200 runs to clean sweep the series, latest sports update
Advertisement

अबूधाबी। AFG vs BAN: हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम ने बीती रात बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 200 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई। अफगानिस्तान की यह वनडे क्रिकेट दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले अफगानी टीम ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से धूल चटाई थी।

अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो बिलाल सामी रहे जिन्होंने 5 विकेट चटकाए। वहीं इब्राहिम जादरान ने 95 और मोहम्मद नबी ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 293 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में मोहदी हसन मिराज की टीम 93 रनों पर ही सिमट गई।

अफगानिस्तान ने खड़ा किया 293 रनों का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (42) और इब्राहिम जादरान (95) ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इसके बाद जादरान और सेदिकुल्लाह अटल के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। एक समय ऐसा था जब बांग्लादेश 32वें ओवर में पौने 200 के करीब था, तब ऐसा लग रहा था कि टीम 350 के स्कोर तक भी पहुंच सकती है ।

BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका

मगर मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए मोहम्मद नबी ने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 62 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली और AFG vs BAN मुकाबले में टीम को 293 के स्कोर तक पहुंचाया।

बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट

AFG vs BAN इस मुकाबले में स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन को छोडक़र कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। सैफ हसन ने 43 रन बनाए वहीं बांग्लादेश की पूरी टीम 93 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश को ढेर करने का काम बिलाल सामी ने किया जिन्होंने 7.1 ओवर में 33 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए।

मात्र दूसरा वनडे खेल रहे सामी का यह पहला 5 विकेट हॉल है। बांग्लादेश का 3 मैचों में क्लीन स्वीप कर अफगानिस्तान ने अपनी लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीती है। उन 5 सीरीज के दौरान ये दूसरी बार है, जब उसने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। बांग्लादेश के अलावा उसने एक बार आयरलैंड, एक बार साउथ अफ्रीका और एक बार जिम्बाब्वे को हराया है।

Share this…