अबुधाबी। AFG vs BAN: बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के फॉर्म को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जारी रखने में नाकाम रही। बांग्लादेश को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम अजमतउल्लाह उमरजई और राशिद खान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 48.5 ओवर में 221 रन बनाकर ढेर हो गई।
इसके बाद जीत के लिए मिले 222 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह की अर्धशतकीय और अजमतउल्लाह उमरजई की 44 गेंद में 40 रन की पारी की बदौलत 47.1 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan have put on a clinical batting performance to chase down the target and beat Bangladesh by 5 wickets in the first match of the Etisalat Cup ODI Series. 👏#AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/Do4kzkdMHm
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 8, 2025
गुरबाज-जादरान ने दी अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत
AFG vs BAN इस मुकाबले में जीत के लिए मिले 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दसवे ओवर की तीसरी गेंद पर जादरान 23 (25) रन बनाकर तनवीर इस्लाम की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। 52 के स्कोर पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद सादिकुल्लाह अटल को तंजीम हसन साकिब ने चलता कर दिया।
𝐀𝐥𝐥-𝐑𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐏𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐭 𝐢𝐭𝐬 𝐛𝐞𝐬𝐭 – 𝟑/𝟒𝟎 & 𝟒𝟎 (𝟒𝟒) 🤩
It was yet another special all-round outing for Azmatullah Omarzai, who stepped up with both bat and ball and was adjudged as the Player of the Match in the first match of the Etisalat Cup… pic.twitter.com/pHNqoDeQXR
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 8, 2025
रहमत और गुरबाज ने पहुंचाया जीत के करीब
58 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को रहमत शाह और गुरबाज आगे ले गए। साकिब ने रहमत शाह को अर्धशतक पूरा करने के बाद कैच करा दिया। वो 50 (70) रन बना सके। इसके बाद जल्दी ही गुरबाज 50 रन बनाने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। जल्दी।जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान के सिर पर हार के बादल मंडराने लगे। ऐसे में कप्तान हश्मतउल्लाह शाहीदी ने अजमतउल्लाह उमरजई के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए। टीम ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट और 17 गेंद शेष रहते AFG vs BAN इस मैच में जीत हासिल कर ली।
Enjoy the winning moments as AfghanAtalan registered a victory in the first match of the Etisalat Cup ODI series against Bangladesh. 👏🙌#AfghanAtalan | #AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/Eg2xPlUSdG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 8, 2025
53 रन पर बांग्लादेश ने गंवाए 3 विकेट
AFG vs BAN मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में उमरजई ने तंजीद हसन (10 रन 10 गेंद) के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शांतो भी 2(5) रन बनाकर उमरजई की गेंद पर शाहीदी के हाथों लपके गए। 5.1 ओवर में 25 रन पर बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में सैफ हसन और तौहीद हृदोय ने पारी को आगे बढ़ाया और 50 रन के पार ले गए। लेकिन 53 के स्कोर पर सैफ हसन के रूप में तीसरा विकेट भी बांग्लादेश ने गंवा दिया।
PAK vs AFG: आज फिर होगी रोचक भिड़ंत, पाकिस्तान जीत की हैट्रिक के लिए तो अफगानिस्तान पलटवार को बेताब
ICC Women’s WC: तीन हार के बाद पाकिस्तान नीचे से टॉपर, अंकतालिका में भारत को भी बड़ा नुकसान
हृदोय और मिराज के बीच हुई शतकीय साझेदारी
तीन विकेट 53 के स्कोर पर गंवाने के बाद AFG vs BAN मुकाबले में बांग्लादेश की पारी को तौहीद हृदोय और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने संभाला दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली और टीम को 150 रन के पार भी पहुंचा दिया।
ऐसे में तौहीद हृदोय 56(85) रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर टिके कप्तान मेहदी हसन राशिद खान की फरकी में अर्धशतक पूरा करने के बाद फंस गए। राशिद ने उन्हें एलबीडब्लू करके चलता दिया। मेहदी हसन 60(87) रन बना सके। 175 के स्कोर पर बांग्लादेश ने 39वें ओवर में पांचवां विकेट गंवाया।
Shreyas Iyer : सात महीने बाद श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी, खुद सुनाई बुरे दौर की कहानी
221 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश
मेहदी हसन के आउट होने के कुछ देर बाद जाकिर अली और नुरुल हसन को भी राशिद ने एलबीडब्लू करा दिया। बांग्लादेश की टीम 195 रन पर 7 विकेट गंवाकर AFG vs BAN इस मुकाबले में मुश्किल में नजर आने लगी और देखते देखते पूरी टीम 48.5 ओवर में 221 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए अजमतउल्लाह उमरजई और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए। 2 विकेट अल्लाह गजनफर के खाते में गए। एक सफलता नांगेलिया खरोटे को मिली।