ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, साई सुदर्शन ने जड़ा नाबाद शतक

0
117

कोलोंबो। ACC Emerging Teams Asia Cup में आज टीम इंडिया-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत यूएई तथा नेपाल की टीम को पराजित कर चुकी है। कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम हर तरीके से पाकिस्तान पर हावी नजर आई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में ऑलआउट होकर 205 रन बनाए थे।

ICC Test Ranking: रोहित की टॉप-10 में हुई वापसी, यशस्वी पहले ही मैच के बाद टॉप-100 में आए

जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में राजवर्धन हंगरेकर ने 5 विकेट झटके। ACC Emerging Teams Asia Cup में ग्रुप-बी की टेबल टॉपर टीम इंडिया अब 21 जुलाई को सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए से भिडे़गी। वहीं, पाकिस्तान का सामना टीम ग्रुप-ए की टेबल टॉपर श्रीलंका से होगा।

IND(W) vs BAN(W): जेमिमा के दम पर भारत ने बचाई सीरीज, बांग्लादेश को 108 से हराया

हंगरेकर की घातक गेंदबाजी

ACC Emerging Teams Asia Cup टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर घुटनों पर ला दिया था। सिर्फ 95 रन पर 6 विकेट गवां चुकी पाकिस्तान को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कासिम अक्रम ने मुबासिर खान के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने 66 गेंदों में 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया तेज-बाउंसी विकेट, 12 विकेट लेकर भी अश्विन बैठेंगे बाहर!

ACC Emerging Teams Asia Cup कासिम 63 गेंदों में 48 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए। वहीं, मुबासिर खान ने 38 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके अलावा मेहरम मुमताज ने 26 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरेकर ने 8 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मानव सुथार ने 3 विकेट तथा निशांत सिंधु और रियान पराग ने 1-1 विकेट लिए।

Satwiksairaj के शॉट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

साई सुदर्शन की नाबाद शतकीय पारी

ACC Emerging Teams Asia Cup 206 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 67 गेंदों में 58 रन जोड़े थे। अभिषेक गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितिन जोस ने साई सुदर्शन का अच्छा साथ निभाते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 115 गेंदों में 99 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया था। नितिन ने 64 गेंदों में 53 रन तथा साई सुदर्शन ने 110 गेंदों में 104 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here