नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए अच्छी खबर आई है। करीब 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। इस दौरे की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले महीने उस समय झटका लगा था जब न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने के बाद भी दौरा रद कर दिया था।
Chess : भारत के 71वें ग्रैंडमास्टर बने Sankalp
पाकिस्तान दौरे पर ये रहेगा ऑस्टे्लिया टीम का शेड्यूल
तीन टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस बात की पुष्टि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने की है। 24 साल के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। 1998 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और अब 2022 में कंगारू टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी।
T20 World Cup: नामीबिया और भारत में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टेस्ट मैचों के कार्यक्रम की घोषणा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (ACB) ने आज यानी 8 नवंबर को कराची, रावलपिंडी और लाहौर में होने वाले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी आयोजित किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की पुष्टि दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दोनों देशों के आमने-सामने होने से कुछ दिन पहले हुई है।
Award Ceremony : पीवी सिंधु पद्म भूषण से तो रानी रामपाल पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे को लेकर पीसीबी कोच ने जताई खुशी
आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी टीम के मौजूदा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर टेस्ट टीम का हिस्सा थे। वहीं, एंड्रयू सायमंड्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पीसीबी के मुख्य कोच रमीज राजा ने टेस्ट सीरीज को लेकर कहा है कि उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया उच्च प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है और 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे स्टेडियमों में खेलना प्रशंसकों के लिए एक विशेष उपचार होगा।”
ये रहेगा ऑस्ट्रेलिया टीम का कार्यक्रम
3 से 7 मार्च 2022: पहला टेस्ट, कराची
12 से 16 मार्च 2022: दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी
21 से 25 मार्च: तीसरा टेस्ट, लाहौर
29 मार्च: पहला वनडे, लाहौर
31 मार्च: दूसरा वनडे, लाहौर
2 अप्रैल: तीसरा वनडे, लाहौर
5 अप्रैल: एकमात्र टी20 मैच, लाहौर