नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मर्चेंट डी लैंग (Marchant de Lange) ने अबु धाबी टी10 (Abu Dhabi T10 League) में रिकॉर्ड बनाया है। लांगे ने टीम अबु धाबी की ओर से खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ पांच विकेट झटके। टी10 लीग में पांच विकेट लेने वाले लांगे पहले तेज गेंदबाज हैं। हालांकि उनसे पहले भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने साल 2018 में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। तांबे ने सिंधीज की ओर से खेलते हुए केरला नाइट्स के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके थे। तांबे ने 2 ओवरों में सिर्फ 15 रन देते यह रिकॉर्ड बनाया था।
Syed Mushtaq Ali Trophy: तमिलनाडु ने तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, हैदराबाद को दी शिकस्त
स्टर्लिंग और क्रिस गेल ने खेली धमाकेदार पारी
Abu Dhabi T10 League में शुक्रवार को खेले गए मैच में अबुधाबी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में पॉल स्टर्लिंग और क्रिस गेल की धमाकेदार पारियों की बदौलत 10 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। स्टर्लिंग ने 23 गेंद में 59 और क्रिस गेल ने 23 गेंद में नाबाद 49 रन की नाबाद पारी खेली। स्टर्लिंग ने अपनी पारी में 6 चौके और पांच छक्के लगाए थे, वहीं गेल ने 2 चौके और पांच छक्के जड़े थे। गेल टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे लेकिन इस मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
BCCI ने Tri Series के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की
लैंग ने इन पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
146 रनों के टारगेट करने का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। अफ्रीकी तेज गेंदबाज लैंग ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड कर टाइगर्स को पहला झटका दिया। डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद लैंग ने आंद्रे फ्लेचर (24), हजरतुल्लाह जजई (18), बेनी हॉवेल (15) और जेम्स फॉक्नर (0) को अपना शिकार बनाया. टाइगर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन ही रन बना सकी. टीम अबु धाबी ने 40 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
SL vs WI: इस स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिला टेस्ट टीम में स्थान
IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं लांगे
साउथ अफ्रीका के मर्चेंट डी लैंग IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। पांच आईपीएल मैचों में उनके नाम 5 विकेट दर्ज है। लैंग ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें सिर्फ दो टेस्ट, चार वनडे और 6 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 विकेट लिए और टी20 क्रिकेट में इस गेंदबाज ने 122 मैचों में 141 विकेट लिए हैं।