Abhishek Sharma के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी! फ्लाइट छूटी

0
104
Abhishek Sharma
Advertisement

नई दिल्ली। Abhishek Sharma : टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शिकायत साझा की, जिसमें उन्होंने एयरलाइन इंडिगो के स्टाफ, विशेष रूप से काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल, के खराब व्यवहार का जिक्र किया। इस घटना की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई और उनकी छुट्टियां बर्बाद हो गईं। Abhishek Sharma को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है।

24 साल के अभिषेक ने सोमवार को लिखा-

‘दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा। स्टॉफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बेहद खराब था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्‌टी थी। जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसे और भी बदतर बनाने के लिए वे आगे कोई मददगार सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टॉफ प्रबंधन है, जो मैंने कभी नहीं देखा है।’

विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन

Abhishek Sharma ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में पंजाब की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी टीम को 11 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वाड का ऐलान

टूर्नामेंट में अभिषेक के आंकड़े:

  • मैच खेले: 8
  • रन बनाए: 467
  • शतक: 1
  • अर्धशतक: 3

Shreyas Iyer होंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान, IPL 2025 में संभालेंगे कमान

निजी जीवन में विवाद

अभिषेक शर्मा पिछले साल एक विवादित मामले में भी सुर्खियों में आए थे। उनकी पूर्व प्रेमिका तानिया सिंह ने 19 फरवरी 2024 को सूरत में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने Abhishek Sharma से पूछताछ की थी। यह घटना उनके जीवन में एक बड़ा झटका थी और इसने मीडिया में भी काफी ध्यान खींचा था। अभिषेक की प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। हालांकि, उनका खेल प्रदर्शन दर्शाता है कि उन्होंने इन चुनौतियों के बावजूद मैदान पर अपनी प्रतिभा साबित की है।