नई दिल्ली। Test Cricket में आज ही के दिन विश्व के 3 महान खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ था। यह तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। पहले नंबर पर आते है, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। दूसरे स्थान पर आते है, राहुल द्रविड। वहीं, तीसरे स्थान पर भारत के मौजूदा स्टार विराट कोहली है। भारत के इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन बनाए है। विश्व के सभी क्रिकेट टीमों ने भारत के इन तीनों दिग्गजों का लोहा माना है। तीनों दिगग्जों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये है।
सौरव ने जड़ा था डेब्यू मैच में शतक
Test Cricket में 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस मुकाबले में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के एतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सौरव ने 301 गेंदों में 131 रन की पारी खेली थी। सौरव ने टेस्ट में कुल 113 मैचों में 42.17 औसत से 7212 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े है। गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
Taipei Open 2023 आज से, प्रणय और साइना से खिताब की उम्मीद
रहुल ने लपके है सबसे ज्यादा कैच
विश्व में द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड ने Test Cricket में 20 जून 1996 में सौरव गांगुली के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। भारतीय दिगग्ज राहुल के नाम कई टेस्ट रिकॉर्ड्स है, जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव है। राहुल टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 104 मैचों की 176 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच है। द्रविड ने अपने करिअर में कुल 210 कैच पकड़े है। रहुल ने टेस्ट में कुल 164 मैचों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े है। द्रविड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
Sai Sudharsan: आईपीएल में किया कमाल, अब TNPL में धमाल; होगी टी20 टीम में एंट्री!
विराट की कप्तानी में जीते सबसे ज्यादा मैच
विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने Test Cricket में 20 जून 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने लगभम 68 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है। जो कि, अपने आप में बहुत बड़ी बात है। विराट ने अब-तक खेले गए कुल 109 मैचों में 48.72 की औसत से 8479 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक जड़े है।