महिला क्रिकेट विश्व कप का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड में खेले जाएंगे 31 मुकाबले

0
515
Advertisement

जीलैंड में 2021 में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। यह वैश्विक टूर्नामेंट 30 जनवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा। यह चौथा मौका होगा जब न्यूजीलैंड किसी वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले वह 1992 और 2015 में पुरुष और 2000 में महिला विश्व कप की मेजबानी कर चुका है।

मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड सीधे खेलने का हकदार होगा वहीं आईसीसी महिला चैंपियनशिप की शीर्ष चार टीमें भी इसके लिए क्वालिफाई करेंगी। तीन अन्य टीमों को क्वालिफायर खेलना होगा। मौजूदा समय में अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें ऑस्ट्रेलिया (22), गत चैंपियन इंग्लैंड (22), भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (16) हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here