अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे Irfan Pathan

1286
Advertisement

तमिल फिल्म कोबरा में Irfan Pathan निभाएंगे इंटरपोल ऑफिसर की भूमिका

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और हैंडसम हंक रहे Irfan Pathan अब फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगे। अपने समय के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश खिलाड़ियों में शुमार इरफान का सिल्वर स्क्रीन पर आना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से Irfan Pathan कमेंट्री बाॅक्स और न्यूज चैनल्स की डिबेट में खासे सक्रिय हैं। इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने सिनेमा का रूख किया है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम है कोबरा। जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है और दर्शकों को यह काफी पसंद भी आ रहा है।

सिडनी टेस्ट में घटिया हरकत! बुमराह, सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी, BCCI ने दर्ज की शिकायत

कोबरा एक तमिल फिल्म है। अपने पिछले जन्मदिन पर Irfan Pathan ने इसकी औपचारिक जानकारी दी थी कि वो अब तमिल सिनेमा में दिखाई देंगे। इस फिल्म में इरफान के अलावा तमिल सुपर स्टार चियान विक्रम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को अजय गनामुत्थु डायरेक्ट कर रहे हैं। जहां तक कोबरा में इरफान पठान के रोल की बात है तो वो इसमें एक इंटरपोल के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। वो इस फिल्म के मुख्य किरदार के पीछे पड़े हुए हैं। हालांकि फिल्म के टीजर के आने के बाद उन्हें क्रिकेट फैंस की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। हालांकि उनकी फिल्म कैसी होगी ये तो रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा, लेकिन फिल्म का ट्रेलर तो कमाल का लग रहा है।

BWF: तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के दोषी, आजीवन प्रतिबन्ध लगाया

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने फिल्म का रुख किया है। Irfan Pathan से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स जैसे कि, अजय जडेजा, विनोद कांबली, एस श्रीसंत, सलिल अंकोला आदि भी फिल्मों में अपना करियर आजमा चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की जीवनी पर तो फिल्म भी बन चुकी है तो वहीं भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव की जीवन पर भी फिल्म आने वाली है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here